Lifestyle

पतिदेव हो जाएंगे खुश,जब 50 की उम्र में पहनेंगी Anupamaa की 10 Dress

Image credits: insta

कफ्तान मैक्सी ड्रेस

 कफ्तान मैक्सी ड्रेस ओवरवेट महिलाओं के लिए परफेक्ट है। ये स्टाइिश दिखने के साथ मोटापा भी छिपाती हैं। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस बन के साथ मिनिमल मेकअप किया है। 

Image credits: insta

चिकनकरी सूट

गर्मियों से राहत पाने के लिए आप रूपाली गांगुली जैसा चिकनकरी सूट भी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने लूज पैंट के साथ अनारकली पैर्टन पर सूट वियर किया है जो शानदार लग रहा है।

Image credits: insta

थाई स्लिट कफ्तान ड्रेस

अगर गर्मियों में बाहर जाने का प्लान है तो आप रुपाली गांगुली की थाई स्लिट कफ्तान ड्रेस पहनें। ये सेसी लगने के साथ बढ़े हुए वजन को छिपाती है। आप ओपन हेयर सैंडल्स संग लुक पूरा करें।

Image credits: insta

प्रिंटेड शर्ट विद-पैंट

गर्मियों में कूल दिखना है तो रूपाली गांगुली जैसी लुक ट्राई करें। उन्होंने क्रीम बेंज पैंट को प्रिंटेड शर्ट और ब्लू टॉप के साथ वियर किया है जो समर विकेशन की वाइब दे रहा है।

Image credits: insta

मैक्सी ड्रेस

अगर आप सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो इसी पैटर्न एल्बो स्लीव मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं। Messho,FlipKart,Myntra पर अनुपमा जैसा ड्रेस 700-1000 रुपए में आराम से मिल जाएगी।

Image credits: insta

कफ्तान सूट डिजाइन

गर्मियों में कंफर्ट और बढ़ा हुआ वजन छिपाने के लिए अनुपमा का कफ्तान सूट डिजाइन परफेक्ट है। आप इसे नो जूलरी लुक संग टीम करें। Myntra-Messho पर 1000 रु में ये सूट मिल जाएगा। 

Image credits: insta

कफ्तान गाउन

कफ्तान गाउन में रुपाली गांगुली कहर ढा रही हैं। वी नेक डिजाइन आउटफिट को और सुंदर बना रही है। आप भी फंक्शन में डिफरेंट लुक के लिए ऐसा गाउन वियर गॉर्जियस लग सकती हैं। 

Image credits: insta

स्टाइलिश कुर्ती विद धोती

रूपाली गांगुली पिंक स्टाइलिश कुर्ती में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने सिफॉन धोती संग आउटफिट को यूनिक लुक दिया है। किटी पार्टी या इवेंट के लिए ये लुक रिक्रिएट कर शानदार लग सकती हैं। 

Image credits: insta

कॉटन सूट डिजाइन

समर में कॉटन सूट से बेस्ट कुछ नहीं होता। आप भी लूज य कफ्तान डिजाइन में ऐसे कुर्ती को प्लाजो और कंस्ट्रास्ट पैंट संग वियर करें। ऐसे आउटफिट के साथ ब्लाक हील्स मैच करेगी।

Image credits: insta

बन जाएंगी किसी हैंडसम की क्रश, Try करें Rashmika Mandanna के Outfits

Jaya Kishori स्टाइल के Earrings हैं बेहद सस्ते, खरीद सकते हैं 200 में

ईद में लगेगी हुस्न की मलिका,पहने Sai Pallavi के कुरता सेट

सासू मां भी लगेंगी Dream Girl जब पहनेंगी Hema Malini स्टाइल साड़ी