Hindi

राम नाम जपती दिखी अंबानी फैमिली,बेटी ईशा से लेकर बहू राधिका तक आईं नजर

Hindi

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंची मुकेश अंबानी

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी संग पहुंचे। नीता अंबानी ने रेड साड़ी के साथ शॉल लिया था। जिसमें वह सुंदर लग रही थी। 

Image credits: insta
Hindi

मुकेश अंबानी बोले-श्री राम आ रहे हैं

प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे मुकेश अंबानी ने कहा कि आखिरकार हमारे श्रीराम आ ही रहे हैं। वहीं नीता अंबानी ने भारत के लिए इस पल को ऐतिहासिक बताया। 

Image credits: insta
Hindi

पत्नी श्लोका संग दिखे आकाश अंबानी

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी पत्नी श्लोका संग पहुंचे। श्लोका मेहता ने पिंक कलर की कढ़ाईदार साड़ी पहनी थी। जो सिंपल-सोबर लुक दे रही है। 

Image credits: insta
Hindi

रामभक्ति में लीन दिखे अनंत अंबानी

वहीं अनंत अंबानी भी अयोध्या पहुंचे। वह ऑरेंज कलर के थ्री सेट में नजर आए। इस मौके पर उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट भी साथ थीं।

Image credits: insta
Hindi

पति आनंद मीरामल के साथ आईं ईशा अंबानी

वहीं मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पति आनंद पीरामल संग पहुंचीं। उन्होंने लाइट यलो कलर का सूट पहन रखा था। 

Image credits: instagram
Hindi

राम मंदिर के बाद अंबानी फैमिली ने ली फोटो

राम मंदिर के बाहर अंबानी फैमिली ने सेल्फी ली। फोटो में नीता-मुकेश अंबानी के साथ बड़े बेटे आकाश उनकी पत्नी श्लोका और बेटी ईशा संग पति आनंद पीरामल नजर आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राममय हुआ Antilia

इससे पहले बीते मुकेश अंबानी के राजमहल एंटिलिया की तस्वीरें सामने आई थीं। जो प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामभक्ति में डूबा नजर आ रहा था। 

Image credits: insta

श्लोका अंबानी से आलिया भट्ट तक,राम भक्ति में लीन दिखे Celebs

PM मोदी का दंडवत प्रणाम,सेलेब्स का तांता,देखें राम मंदिर की 10 Photos

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू,गृभगृह पहुंचे PM मोदी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे VIP,देखें कटरीना-आलिया का लुक