महाशिवरात्री में फलाहारी में ट्राय करें ये डिश, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक
lifestyle Mar 07 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
स्नैक्स में खाएं मखाना
महाशिवरात्री में फलाहारी में मखाना से शुरुआत की जा सकती है। प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम से भरपूर मखाना का स्नैक्स के रूप में सेवन करें। घी में इन्हें हल्का सा भून लें फिर खाएं।
Image credits: social media
Hindi
एनर्जी से भरा सिंघाड़े का हलवा
महाशिवरात्री व्रत में खाना अगर नमकीन के साथ ही मीठा भी हो तो स्वाद बढ़ जाता है। सिंघाड़े के आटे का हलवा बहुत स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर होता है।
Image credits: social media
Hindi
इंस्टेंट एनर्जी के लिए ड्राई फ्रूट्स
ड्राई फ्रूट्स खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। दूध में पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स मिलाकर ग्राइंड कर लें। तैयार हो गया ड्राई फ्रूट्स शेक।
Image credits: social media
Hindi
पोषण से भरपूर फलों का सेवन
फलों में पर्याप्त मात्रा में फाइबर के साथ ही न्यूट्रीशन भी होता है। फलों में केला, अंगूर, बेरीज आदि का सेवन दिन में एक से दो बार किया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
दही के आलू लगेंगे स्वादिष्ट
व्रत में उबली आलू को दही के साथ मिलाकर ग्रेवी सब्जी बनाई जा सकती है। इसे सिंघाड़ा पूड़ी के साथ खाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
सिंघाड़ा की पापड़ी या पूढ़ी
सिंघाड़े का आटा एनर्जी से भरपूर होता है। इसको उबली आलू के साथ मिलाकर पूढ़ी या पापड़ी बनाई जा सकती है। दही आलू के साथ इसे खा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मूंगफली के साथ साबूदाने की खिचड़ी
साबूदाने की खिचड़ी बनाने में बहुत आसान होती है। साबूदाना वड़ा या फिर खिचड़ी उबली आलू के साथ बनाया जा सकता है। इसमें प्रोटीन रिच मूंगफली के दानों को भी मिलाएं।