Hindi

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में झगड़ों से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स

Hindi

टास्क से कम नहीं है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन निभाना

long distance निभाना टास्क से कम नहीं। पार्टनर से मुलाकात का महीनों इंतजार और फोन पर बात। कपल्स में कई प्रॉबल्स भी आती हैं। आप कुछ टिप्स अपनाकर रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। 
 

Image credits: pexels
Hindi

एक-दूसरे को टाइम दें

लॉन्ग डिस्टेंस में कपल को एक-दूसरे को ज्यादा टाइम देना चाहिए। अपने पार्टनर से उनके दिन के बारे में पूछें। उनका हाल पूछें और उन्हें अहसास दिलाएं, की आप उनसे कितना प्यार करती हैं। 
 

Image credits: pexels
Hindi

पार्टनर के लिए लॉयल रहें

रिलेशनशिप में लॉयलिटी बहुत जरुरी है। पार्टनर के लिए लॉयल रहे। अगर आप अपने रिलेशन को लेकर ईमानदार नहीं है तो आपकी एक गलती सालों पुराने रिश्ते को खत्म कर सकती है। 
 

Image credits: pexels
Hindi

कुछ बातों को इग्नोर करना सीखें

 लॉन्ग डिस्टेंस में कपल का गुस्सा, चिड़चिड़ा होना नॉर्मल है। इसलिए इसे थोड़ा से सहन करें और फोन क्यों नहीं किया, कहां थे जैसे सवालों को पूछने से बचें। 

Image credits: pexels
Hindi

पार्टनर की बातों को न करें नजरअंदाज

रिश्ता चाहे कोई भी हो इग्नोरेंस नहीं करनी चाहिए। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पार्टनर की बात सुने और उन्हें फील कराए कि लाइफ के किसी भी फेज में आप उनके साथ खड़ी हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

पार्टनर की प्राइवेसी को दें स्थान

कोई भी हो पर्सनल स्पेस बेहद जरुरी है। इसलिए अपने पार्टनर को आजादी फील कराएं। रिश्ते में जरुरत से ज्यादा दखल परेशानी का सबब बन सकता है। 
 

Image credits: pexels
Hindi

शक कभी न पालें

शक ऐसा कीड़ा है जो किसी भी रिश्ते को खराब कर सकता है। इसलिए अपने पार्टनर के लिए कभी शक न पाले। कोई चीज आपको खटक रही हो तो उसे तुरंत बात करके सॉल्व करें। 

Image credits: pexels
Hindi

पार्टनर को स्पेशल फील कराएं

लॉन्ग डिस्टेंन्स रिलेशनशिप में पार्टनर को स्पेशल फील कराना जरुरी है। इसलिए उन्हें टाइम-टाइम पर गिफ्ट भेजें और उन्हें बताए कि आपकी लाइफ में उनकी क्या इंपोर्टेंस है। 

Image credits: pexels
Hindi

रिश्ते में कभी न आने दें दूरी

लॉन्ग डिस्टेंन्स में बात करना जरुरी है। इसलिए रिश्ते में इगो न पनपने दें। अगर आपका पार्टनर बात नहीं कर रहा है तो आप बात करें। लेकिन इस दौरान आत्मसम्मान का भी ध्यान रखें। 

Image credits: pexels