Lifestyle

जीजा की साली पर फ़िदा होंगे दोस्त , पहन कर देखें हुमा कुरैशी से सूट

Image credits: Instagram

व्हाइट फ्लोरल सूट

व्हाइट कलर के फ्लोरल सूट पर थ्रेड एंब्रायडरी है। हुमा ने एंब्रायडर्ड ऑर्गेनजा दुपट्टा कैरी किया है।  मिनिमल मेकअप, खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ब्लैक अनारकली सूट

हुमा ने यहां योक डिजाइन फ्लोरल अनारकली पहना है।  खुले बाल, मिनिमल मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पंजाबी सूट

पंजाबी कुर्ता सेट इन दिनों ट्रेंड में है। हुमा ने फ्लोरल पंजाबी सलवार और कुर्ता पहना है। नेट का दुपट्टा, बालों की ब्रेड और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट शरारा सूट

व्हाइट शरारा सूट पर एंब्रॉयडरी और गोटा पट्टी इंसर्ट है। मिनिमल मेकअप, ऑक्सिडाइज्ड झुमकी और बालों की ब्रेड बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: instagram

मस्टर्ड कुर्ता सेट

मस्टर्ड कलर के प्लेन अनारकली कुर्ता के साथ हुमा ने फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है।  ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट अनारकली सूट

व्हाइट अनारकली सूट पर गोटा पैचेज लगे हुए हैं जिसके साथ हुमा ने ऑर्गेनसा दुपट्टा कैरी किया है। सिल्वर फुटवियर, ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

लेमन येलो शरारा सूट

लेमन येलो शरारा सूट पर हुमा ने पेप्लम कुर्ती पहना है। मोतियों का चोकर, बालों की ब्रेड और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

बिन आग जल उठेगा समां! Copy करें Aditi Rao Hydari के 7 शरारा-गरारा Set

सोना की शादी में रेखा के जलवे, सिल्क सूट में गिराई बिजलियां

लहंगा नहीं, साड़ी में सुहागन बन छा गईं बॉलीवुड की ये Gorgeous Actress

पति के बाहों में खोई Sonakshi Sinha,रिसेप्शन में पहनी इतनी महंगी साड़ी