Lifestyle

मस्त-मस्त लगेंगे हाथ,जब कराएंगी ये यूनिक नेल आर्ट

Image credits: social media

समर लुक के चुनें गॉर्जियस नेल आर्ट

नेल आर्ट हाथों की खूबसूरती कों बढ़ा देते हैं। अगर आप भी इसे पसंद करती हैं तो समर लुक के लिए हम कुछ यूनिक नेल आर्ट लेकर आए हैं। जिन्हें आप डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: our own

फ्लावर प्रिंट नेल आर्ट

समर लुक के लिए आप फ्लावर प्रिंट नेल आर्ट चुन सकती हैं। ये बहुत ज्यादा सेसी लुक देती है। न्यूड और ब्लैक कॉम्बिनेशन हाथों की सुंदरता को और बढ़ाता है। 

Image credits: social media

थ्री डी नेल आर्ट

अगर पार्टी के लिए नेल आर्ट कराने की सोच रही हैं तो तो आप इस तरह की थ्री डी नेल आर्ट को ऑप्शन बना सकती हैं। ये अट्रेक्टिव लगने के साथ वेस्टर्न-कैजुअल हर अटायर संग खिलते हैं।

Image credits: social media

कलर टिप नेल्स

कलर टिप नेल्स भी समर लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। वैसे तो ये न्यूड कलर में ज्यादा प्यारे लगते हैं। आप इसे डार्क कलर में भी चुन सकती है। 

Image credits: social media

फ्लावर लाइन आर्ट नेल्स

लाइन आर्ट्स नेल्स सबसे सरल डिजाइन होती है। जिसे आप घर पर भी लगा सकते हैं। अगर आप फ्लावर के साथ लाइनिंग स्टाइल में ये डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: social media

पॉप आर्ट्स नेल्स

अगर एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो पॉप आर्ट्स नेल्स चुनें ये हाथों को हैवी दिखाते हैं और कुछ ज्यादा वाइब्रेंट लुक देते हैं। आप पसंद के एकॉर्डिंग इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: social media

हार्ट नेल्स

हार्ट नेल्स भी अच्छी डिजाइन है जिन्हें आप करा सकती हैं। ये थोड़े बड़े हाथों पर ज्यादा अच्छे लगते हैं। 

Image credits: social media

हीरामंडी की हसीनाओं के 8 Embroidery outfits में चलेगा हुस्न का जादू!

Bf के दिल पर गिरेगी बिजली,नाईट पार्टी में पहनें Anjali Arora के Dress

ईशा से राधिका मर्चेंट तक,Met Gala फैशन की दीवानी अंबानी फैमिली

अक्षय तृतिया में खरीद मदर्स डे में मां को गिफ्ट करें 7 तरह के झुमके