Lifestyle

बिंदास क्वीन का बिगड़ा फैशन, मॉडर्न की जगह वार्डरोब में पहुंचीं सिंपल

Image credits: Pinterest

कॉटन साड़ी पर आया कंगना का दिल

राजनीती में आने के बाद बॉलीवुड की क्वीन  कंगना का लुक एकदम बदल गया है।अब वो ज़्यादातर कॉटन और लिनेन की साड़ी में नज़र आती हैं।   

Image credits: Pinterest

मॉव लिनेन साड़ी

गर्मियों के लिए कंगना की लिनेन साड़ी बेस्ट हैं जिसे पहन कर  वह सोबर भी लग रही है और एलिगेंट भी। मिनिमल मेकअप और गॉगल  से कंगना ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest

ब्लू साड़ी

कंगना ने  ब्लू कलर की कॉटन साड़ी पहनी है। पैरों में बूट  मिनिमल मेकअप और गॉगल  से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest

ग्रीन कॉटन साड़ी

ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी में कंगना बहुत ही डीसेंट लग रही है। विदाउट मेकअप और गॉगल से उन्होंने लुक कम्प्लीट किया है।

Image credits: Pinterest

ब्लैक कॉटन साड़ी

ब्लैक कलर की कॉटन प्रिंटेड साड़ी पर कंगना ने राउंड नेक ब्लाउज पहना है। कर्ली हेयर, मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest

बीज लिनेन साड़ी

बीज की लिनेन साड़ी के साथ कंगना ने कोल्हापुरी चप्पल पहनी है। लाइट मेकअप, बालों का जूड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest

मेहंदी ग्रीन कॉटन साड़ी

कंगना ने यहां मेहंदी ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी पहना है। लाइट पिंक लिपस्टिक बालों की पोनीटेल और गॉगल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest

एनर्जी और फिट बॉडी का कॉम्बो हैं, PM Narendra Modi के 7 फेवरेट Foods

ठाठ के साथ फैशन में नंबर 1 UP की ये नेत्रियां,लाखों की साड़ी और...

नई दुल्हन सा चमकेगा रूप,जब वट सावित्री में पहनेंगी 7 लेटेस्ट Nose Ring

अंबानी परिवार की तीन बहुएं, पति से उम्र में बड़ी, गजब की है बॉन्डिंग