Lifestyle
राजनीती में आने के बाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना का लुक एकदम बदल गया है।अब वो ज़्यादातर कॉटन और लिनेन की साड़ी में नज़र आती हैं।
गर्मियों के लिए कंगना की लिनेन साड़ी बेस्ट हैं जिसे पहन कर वह सोबर भी लग रही है और एलिगेंट भी। मिनिमल मेकअप और गॉगल से कंगना ने लुक कंप्लीट किया है।
कंगना ने ब्लू कलर की कॉटन साड़ी पहनी है। पैरों में बूट मिनिमल मेकअप और गॉगल से लुक कंप्लीट किया है।
ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी में कंगना बहुत ही डीसेंट लग रही है। विदाउट मेकअप और गॉगल से उन्होंने लुक कम्प्लीट किया है।
ब्लैक कलर की कॉटन प्रिंटेड साड़ी पर कंगना ने राउंड नेक ब्लाउज पहना है। कर्ली हेयर, मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
बीज की लिनेन साड़ी के साथ कंगना ने कोल्हापुरी चप्पल पहनी है। लाइट मेकअप, बालों का जूड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।
कंगना ने यहां मेहंदी ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी पहना है। लाइट पिंक लिपस्टिक बालों की पोनीटेल और गॉगल से लुक कंप्लीट किया है।
एनर्जी और फिट बॉडी का कॉम्बो हैं, PM Narendra Modi के 7 फेवरेट Foods
ठाठ के साथ फैशन में नंबर 1 UP की ये नेत्रियां,लाखों की साड़ी और...
नई दुल्हन सा चमकेगा रूप,जब वट सावित्री में पहनेंगी 7 लेटेस्ट Nose Ring
अंबानी परिवार की तीन बहुएं, पति से उम्र में बड़ी, गजब की है बॉन्डिंग