Lifestyle

मुकेश अंबानी के बच्चों का बड़ा फैसला, नहीं लेंगे...

Image credits: Getty

मुकेश अंबानी के नक्शेकदम पर आकाश, ईशा और अनंत

एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन Mukesh Ambani बीते कई सालों से बिना सैलरी के काम कर रहे हैं। अब इसी नक्शेकदम पर उनके तीनों बच्चों भी चल पड़े हैं। 
 

Image credits: Getty

Mukesh Ambani की तरह सैलरी नहीं लेंगे तीनों

मुकेश अंबानी की राह पर चलते हुए आकाश, ईशा और अनंत किसी भी तरह की सैलरी नहीं लेंगे। 

Image credits: Getty

इस फैसले पर कंपनी ने मांगी मंजूरी

अंबानी के तीनों बच्चे केवल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और कमेटियों की बैठकों में शामिल होने की फीस कंपनी से लेंगे।कंपनी की ओर से भेजे गए लेटर में मंजूरी मांगी गई है । 
 

Image credits: Getty

टेलीकॉम का बिजनेस देखते हैं आकाश अंबानी

रिलायंस ग्रुप में मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे अलग-अलग बिजनेस संभाल रहे हैं। आकाश अंबानी टेलीकॉम बिजनेस JIO को संभाल रहे हैं। 

 

Image credits: Getty

ईशा अंबानी को मिली रिटेल वेंचर्स की कमान

दूसरी तरफ ईशा अंबानी रिटेल बिजनेस रिलायंस रिटेल वेंचर्स को अकेले संभाल रही हैं। 

 

Image credits: Getty

रिन्यूएअबल एनर्जी पर अनंत अंबानी का फोकस

वहीं अंबानी फैमिली के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी Reliance Industries के एनर्जी और रिन्यूएअबल एनर्जी का बिजनेस देख रहे हैं।

 

Image credits: Getty

World Tourism Day: इन 10 देशों में भूलकर भी न रखें कदम, होगा पछतावा

गणपति विसर्जन पर पहनें दिव्यांका त्रिपाठी के लहंगे- सब कहेंगे Gorgeous

भारत के 5 महंगे होटल, किराया इतना की खरीद लें नया घर !

लगना है खूबसूरत तो पहने Rashmika Mandana स्टाइल के झुमके