Hindi

दवाइयों नहीं इन मसालों से कंट्रोल होगा BP! तुरंत करें खाने में शामिल

Hindi

ब्लड प्रेशर की शिकार बड़े-बूढ़े

यंग जनरेशन से लेकर बड़े-बूढ़े ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान है। अगर आप भी हर वक्त गुस्से में रहते हैं और बीपी की दवाइयां खाते हैं तो इन फलों का सेवन आज ही शुरू कर दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लहसुन

लहसुन में एलिसिन नामक यौगिक होता है,जो बल्ड सेल्स को आराम देने के साथ बीपी कंट्रोल रखता है। आप कच्चे या फिर सब्जी में इसका सेवन कर सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

अदरक

जुकाम से सर्दी तक का इलाज करने वाली अदरक बीपी की समस्या भी कंट्रोल करती है। इसमें कई ऐसे गुण होते हैं जो बल्ड सर्कुलेशन ठीक रखती हैं। आप चाय,स्मूदी या अदरक पाउडर यूज कर सकते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हल्दी

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एक सक्रिय यौगिक है जिसमें सूजनरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। जो बीपी कंट्रोल करता है। आप दूध या फिर काढ़े में हल्दी ले सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

दालचीनी

इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर बनाने और ब्लड शुगर के  स्तर को कम करने में दालचीनी मददगार होती है। ये केलेस्ट्रोल भी करती हैं। आप चाय-कॉफी में इसका सेवन कर सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी

तुलसी में कई ऑक्सीडेंट गुण होने के साथ  यूजेनॉल होता है, जो रक्त वाहिकाओं को आराम देने और रक्तचाप को कम करने में मदद कर सकता है। आप चाय फिर ऐसे ही इसे खा सकते हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

अजवाइन

अजवाइन के बीजों में ऐसे यौगिक होते हैं जो रक्त वाहिकाओं को आराम देने और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं, जिससे ब्लड शुगर कम होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

इलायची

इलायची में हाई ऑक्सीडेंट होते हैं जो बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कम करते हैं। इसके अलावा ये हार्ट से जुड़ी दिक्कतों में भी फायदेमंद हैं। आप इसे नॉर्मल या फिर चाय में ले सकते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

सूखी लाल मिर्च

लाल मिर्च में कैप्सैसिन नामक सक्रिय यौगिक होता है जो रक्त वाहिकाओं को फैलाने में मदद करता है और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है। हालांकि इसका ज्यादा सेवन हानिकारक हो सकता है।

Image credits: Getty

चेहरे पर दिखेगा राधिका सा नूर,जन्माष्टमी में चुनें Nita Ambani सा लुक

फिगर देख बुढ़ापा रहेगा कोसो दूर, पिये Nita Ambani का ये ग्रीन जूस

फेस्टिव सीजन में दिखना है सेसी तो पहनें 10 Designer Salwar Suit

Hartalika Teej 2024 में लगेंगी सुंदर,सलोनी हसीना, चुनें 8 Ruffle saree