// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Lifestyle

खानदानी तवायफें,सदियों पुराना मुजरा,600 रूपये में बिकती हैं लड़कियां

Image credits: our own

क्या सचमुच हीरामंडी भंसाली की हीरामंडी जैसी थी

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में हमने हीरा मंडी का भव्य रूप देखा।क्या वाक़ई हीरामंडी ऐसी ही थी? चलिए दिखाते हैं हीरामंडी की आज की तस्वीर । 

 

Image credits: our own

मंत्री के नाम पर पड़ा हीरामंडी नाम

हीरा मंडी का इतिहास पाकिस्तान बनने से पहले का है। महाराजा रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह थे जिनके नाम पर हीरामंडी का नाम पड़ा जिसने यहां पर अनाज मंडी का निर्माण कराया था । 

 

Image credits: our own

राजा रणजीत सिंह ने तवायफों को दिया संरक्षण

राजा रणजीत सिंह ने मुगल काल में हीरामंडी में बने तवायफ इलाके को संरक्षित करने का काम किया था। ये जगह  15वीं और 16वीं सदी में मुगल काल में तवायफ कल्चर के तौर पर पहचान बनाने लगा था।

Image credits: our own

नवाबों का आना जाना शुरू हुआ।

धीरे धीरे हीरामंडी में वेश्यवृत्ति पैर  पसारने लगी। अफ़ग़ानिस्तान और उज़्बेकिस्तान से लड़किया यहाँ लेकर बेचीं जाने लगीं। ये लड़कियां नवाबों के  लिए मुजरे सजाने लगीं। 

Image credits: our own

मुगलों के दौर से लेकर अब तक बना है तवायफों का अड्डा

मुगल दौर के बाद  जब ब्रिटिश राज कायम हुआ तो उन्होंने हीरा मंडी को वेश्यावृत्ति की जगह माना। ब्रिटिश दौर में सैनिक यहां मुजरा देखने  आने लगे।आज भी हीरामंडी में वेश्यावृति होती है। 

Image credits: our own

600 रूपये में हीरामंडी में बिकती हैं लड़कियां

 2001 की रिपोर्ट के मुताबिक,अफगानिस्तान की महिलाएं  पाकिस्तान की हीरामंडी में महज 600 रुपये में बेच दी जाती हैं।  इन महिलाओं को जबरन वेश्यावृति की ओर ढकेल दिया जाता है।

Image credits: our own

पाकिस्तान में इलीगल है वेश्यावृत्ति

पाकिस्तान में प्रॉस्टिट्यूशन इलीगल है, फिर भी खुलेआम इन गलियों में सेक्स वर्कर्स घूमती हैं। बादशाही मस्जिद से 700 मीटर की दूरी पर  बदनाम रेड लाइट एरिया में शरीफ लोग नहीं जाते हैं।

Image credits: our own
Find Next One