खानदानी तवायफें,सदियों पुराना मुजरा,600 रूपये में बिकती हैं लड़कियां
lifestyle May 14 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
क्या सचमुच हीरामंडी भंसाली की हीरामंडी जैसी थी
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में हमने हीरा मंडी का भव्य रूप देखा।क्या वाक़ई हीरामंडी ऐसी ही थी? चलिए दिखाते हैं हीरामंडी की आज की तस्वीर ।
Image credits: our own
Hindi
मंत्री के नाम पर पड़ा हीरामंडी नाम
हीरा मंडी का इतिहास पाकिस्तान बनने से पहले का है। महाराजा रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह थे जिनके नाम पर हीरामंडी का नाम पड़ा जिसने यहां पर अनाज मंडी का निर्माण कराया था ।
Image credits: our own
Hindi
राजा रणजीत सिंह ने तवायफों को दिया संरक्षण
राजा रणजीत सिंह ने मुगल काल में हीरामंडी में बने तवायफ इलाके को संरक्षित करने का काम किया था। ये जगह 15वीं और 16वीं सदी में मुगल काल में तवायफ कल्चर के तौर पर पहचान बनाने लगा था।
Image credits: our own
Hindi
नवाबों का आना जाना शुरू हुआ।
धीरे धीरे हीरामंडी में वेश्यवृत्ति पैर पसारने लगी। अफ़ग़ानिस्तान और उज़्बेकिस्तान से लड़किया यहाँ लेकर बेचीं जाने लगीं। ये लड़कियां नवाबों के लिए मुजरे सजाने लगीं।
Image credits: our own
Hindi
मुगलों के दौर से लेकर अब तक बना है तवायफों का अड्डा
मुगल दौर के बाद जब ब्रिटिश राज कायम हुआ तो उन्होंने हीरा मंडी को वेश्यावृत्ति की जगह माना। ब्रिटिश दौर में सैनिक यहां मुजरा देखने आने लगे।आज भी हीरामंडी में वेश्यावृति होती है।
Image credits: our own
Hindi
600 रूपये में हीरामंडी में बिकती हैं लड़कियां
2001 की रिपोर्ट के मुताबिक,अफगानिस्तान की महिलाएं पाकिस्तान की हीरामंडी में महज 600 रुपये में बेच दी जाती हैं। इन महिलाओं को जबरन वेश्यावृति की ओर ढकेल दिया जाता है।
Image credits: our own
Hindi
पाकिस्तान में इलीगल है वेश्यावृत्ति
पाकिस्तान में प्रॉस्टिट्यूशन इलीगल है, फिर भी खुलेआम इन गलियों में सेक्स वर्कर्स घूमती हैं। बादशाही मस्जिद से 700 मीटर की दूरी पर बदनाम रेड लाइट एरिया में शरीफ लोग नहीं जाते हैं।