Lifestyle
की होल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन एवरग्रीन है जो साड़ी के साथ बहुत सुंदर लगती है। इस डिजाइन में आप चाहे तो ऊपर के हिस्से में लटकन भी लगा सकती हैं।
अगर आप सिंपल बैकलेस ब्लाउज चाहती हैं तो प्रज्ञा जयसवाल की तरह नीचे की तरफ हुक लगवा सकती हैं या फिर डोरी भी अटैच कर सकती हैं।
डोरी बैकलेस ब्लाउज डिजाइन का चलन बहुत पुराना है और हमेशा एवरग्रीन लगता है। यह ब्लाउज डिजाइन साड़ी और लहंगा दोनों के साथ बहुत सुंदर लगता है।
प्रज्ञा ने हेवी एंब्रायडर्ड की होल बैकलेस ब्लाउज पहना है ।एंब्रॉयडरी में कटिंग करना मुश्किल होता है इसलिए एम्ब्रोइडर्ड ब्लाउज में डिज़ाइन के लिए एक्सपर्ट डिजाइनर से ही स्टिच कराएं।
वी शेप बैकलेस ब्लाउज में बॉर्डर पर लेस या पाइपिन लगा दी जाए तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। प्रज्ञा ने सिंगल डोरी लगवाई है आप चाहे तो मल्टीप्ल डोरी भी लगवा सकती हैं।
ज्यादा बोल्ड लुक चाहती हैं तो प्रज्ञा जयसवाल का डबल स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं जो आगे से हॉल्टर है और पीछे की तरफ दो स्ट्रैप लगे हैं।
एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन में बटरफ्लाई नेक बैकलेस डिजाइन भी सुंदर लगती है जिसमें पीछे की तरफ सुंदर लटकन ब्लाउज डिजाइन में इजाफा करती है।