Hindi

जीजा के दोस्त मारेंगे लाइन,ट्राई करें प्रज्ञा जायसवाल से ब्लाउज डिज़ाइन

Hindi

की होल बैकलेस ब्लाउज

की होल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन एवरग्रीन है जो साड़ी के साथ बहुत सुंदर लगती है। इस डिजाइन में आप चाहे तो ऊपर के हिस्से में लटकन भी लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हुक बैकलेस ब्लाउज

अगर आप सिंपल बैकलेस ब्लाउज चाहती हैं तो प्रज्ञा जयसवाल की तरह नीचे की तरफ हुक लगवा सकती हैं या फिर डोरी भी अटैच कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डोरी बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

डोरी बैकलेस ब्लाउज डिजाइन का चलन बहुत पुराना है और हमेशा एवरग्रीन लगता है। यह ब्लाउज डिजाइन साड़ी और लहंगा दोनों के साथ बहुत सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड की होल बैकलेस

प्रज्ञा ने हेवी एंब्रायडर्ड की होल बैकलेस ब्लाउज पहना है ।एंब्रॉयडरी में कटिंग करना मुश्किल होता है इसलिए एम्ब्रोइडर्ड ब्लाउज में डिज़ाइन के लिए एक्सपर्ट डिजाइनर से ही स्टिच कराएं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी शेप बैकलेस ब्लाउज

वी शेप बैकलेस ब्लाउज में  बॉर्डर पर लेस या पाइपिन लगा दी जाए तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।  प्रज्ञा ने  सिंगल डोरी लगवाई है आप चाहे तो मल्टीप्ल डोरी भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज

ज्यादा बोल्ड लुक चाहती हैं तो प्रज्ञा जयसवाल का डबल स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं जो आगे से हॉल्टर है और पीछे की तरफ दो स्ट्रैप लगे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बटरफ्लाई नेक बैकलेस ब्लाउज

एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन में बटरफ्लाई नेक बैकलेस डिजाइन भी सुंदर लगती है जिसमें पीछे की तरफ सुंदर लटकन ब्लाउज डिजाइन में इजाफा करती है।

Image credits: Instagram

बेटी के ससुराल में होगी आवभगत, समधन को गिफ्ट करें सेलिना जेटली सी साड़ी

BF होगा पतली कमर सेक्सी फिगर का दीवाना, पहने रिया चक्रवर्ती सी 8 साड़ी

मुंडे कहेंगे कुड़ी नशे सी चढ़ गयी, पहनकर देखें वाणी कपूर सी 8 साड़ी

मुंडे कहेंगे कुड़ी पटाखा, पहनकर देखें देबिना बनर्जी से 8 सूट