Lifestyle

सहेली भागकर पूछेगी डिजाइनर, अगर पहनीं रुबीना दिलाइक जैसी 10 साड़ियां

Image credits: PTI

हैंडलूम साड़ी

ट्रेडिशन और मॉडर्न लुक के लिए आप हैंडलूम साड़ी को खरीद सकती हैं। इसमें साटिन सिल्क का फैब्रिक इस्तेमाल होता है और बहुत ही बारीक एंब्राएड्री की गई होती है।

Image credits: PTI

कांजीवरम साड़ी

गोल्डन कलर की जरी वर्क वाली कांजीवरम साड़ी हमेशा तीज त्यौहार के मौके पर रॉयल लुक देने में कामयाब रहती है। अगर अभी नहीं तो आगे करवा चौथ पर पहनने के लिए ये बेस्ट च्वाइस रहेगी। 

Image credits: PTI

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी लगभग हर फंक्शन के लिए परफेक्ट रॉयल लुक देने में मदद करती है। रुबीना की तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: PTI

पेस्टल कलर साड़ी

पेस्टल कलर अपने आप में ही सोबर और क्लासी लुक देता है। इस तरह की साड़ी आपको सहेलियों के बीच अलग दिखाने में मदद करेगी। आप इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ कम ज्वैलरी में स्टाइल करें।

Image credits: PTI

लहरिया साड़ी

लहरिया आर्ट सिल्क साड़ी भी हमेशा हर सीजन के लिए एवरग्रीन रहती है। इसमें कलरफुल लुक के लिए आप शादानर कंट्रास ब्लाउज के साथ एथनिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: PTI

ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट शेड में पिंक और वाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी भी आप पहन सकती हैं। जो लाइट वेट होने के साथ-साथ बहुत ही आकर्षक लगती हैं। लाइट वेट ज्वेलरी के साथ इसमें एथनिक लुक पा सकते हैं।

Image credits: PTI

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी ऐसी चॉइस है जो कि आपके वॉर्डरोब को सालों साल नया रखने में मदद करती है। इसीलिए इस बार तीज पर कलेक्शन में बनारसी सिल्क साड़ी जरूर शामिल करें।

Image credits: PTI

फ्लोरल साड़ी

सॉफ्ट पैटर्न में ऐसी फ्लोरल साड़ियां कमाल लगती हैं। ये मल्टी शेड्स में आती हैं इन्हें आप आसानी से बहुत की मिनिमल मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

सीक्वेन साड़ी

सीक्वेन साड़ी ज्यादातर पार्टी के मौके के लिए पहनी जाती है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। आप बजट के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: PTI

Ganesh Chaturthi 2023 पर try करें श्वेता तिवारी जैसा Ethnic Look

Lalbaugcha Raja का देखें 1st LOOK, गणेश चतुर्थी 2023 की तस्वीर वायरल

करवाचौथ पर पहनें Hania Amir के 10 सूट, मोहल्ले में होंगे चर्चे

स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं मुकेश-नीता अंबानी, ये 5 डिशेस मोस्ट फेवरेट