Lifestyle

एक महीने में कम होगा 5 किलो वज़न, फॉलो करें श्वेता तिवारी का डाइट प्लान

Image credits: our own

ब्रेकफास्ट

श्वेता तिवारी के दिन की शुरुआत टोस्टेड ब्राउन ब्रेड अंडा और एक कप चाय से होती है। इस खाने से लंबे समय तक आपका पेट भरा हुआ लगता है

Image credits: our own

लंच

लंच में श्वेता परांठा पनीर भुर्जी सलाद और कम फैट वाला दही खाती हैं। सलाद में वह टमाटर खीरा और पलक लेती हैं।

Image credits: our own

डिनर

डिनर में श्वेता प्रोटीन डाइट लेती हैं जिसमें मछली और चिकन होता है और साथ में सलाद भी लेती हैं।, श्वेता को देसी घी बहुत पसंद है इसलिए वह अपनी डाइट में देसी घी जरूर शामिल करती हैं

Image credits: our own

फाइबर फ़ूड

श्वेता ने फाइबर फूड जैसे ओट्स,दाल के साथ ही मौसमी फलों और सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल किया। गुड फैट और प्रोटीन फूड जैसे मीट और डेरी उत्पादों को भी खाने में शामिल किया। 

Image credits: our own

रुटीन में शामिल एक्सरसाइज

श्वेता तिवारी वजन को कंट्रोल में रखने के लइए रोजाना योगा करती हैं। रनिंग भी उनके डेली रुटीन में शामिल है। वे ट्रेडमिल पर एक घंटा रनिंग करती हैं।



 

Image credits: our own

वेट ट्रेनिंग और कार्डियो

श्वेता तिवारी फिट बॉडी के लिए वेट ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज भी करती हैं. फिट रहने के लिए वे एक्सरसाइज का स्ट्रिक्ट रुटीन फॉलो करती हैं.

Image credits: our own

श्वेता तिवारी का वर्कआउट प्लान

 श्वेता तिवारी ने जब दूसरे बच्चे को जन्म दिया तो उनका भी काफी वजन बढ़ गया था, उन्होंने डिलीवरी के बाद 10 किलो वजन कम किया। इसके लिए श्वेता ने डाइट करने के साथ ही वर्कआउट प्लान किया।

Image credits: our own
Find Next One