सुहाना, अनन्या या शनाया, आखिर Gen Z की किस गर्ल के लहंगे पर दिल आया?
Image credits: instagram
शनाया कपूर का गोल्डन रेड लहंगा
भले ही शनाया कपूर फिल्मों में न आयी हो लेकिन शनाया कपूर का फैशनिस्ता हैं। अनंत अंबानी की शादी में शनाया ने हैवी गोल्डन जरी वर्क वाला रेड गोल्डन लहंगा वियर किया।
Image credits: instagram
स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज
शनाया के हैवी लहंगा लुक में स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा था। ब्लाउज के नीचे लाल रंग की मोती की लटकन और फुल स्लीव्स शनाया को रॉयल लुक दे रही हैं।
Image credits: instagram
हेयर एक्सेसरीज ने जीता दिल
शनाया ने न सिर्फ खूबसूरत लहंगा वियर किया था बल्कि हेयर ब्रेड के साथ गोल्डन एक्सेसरीज भी अटैच की थी। इयरिंग्स की लटकन वाली चेन भी लुक इनहेंस कर रही है।
Image credits: instagram
गोल्डन कुंदन हार
शनाया ने अपने लुक को गोल्डन कुंदन हार से पूरा किया। वहीं मैचिंग पोटली बैग शनाया को ट्रेंडी लुक दे रहा है। शनाया के इस लुक को शादी पार्टी के लिए रिक्रिएट किया जा सकता है।
Image credits: our own
मल्टीकलर लहंगा चोली में सुहाना खान
एक्ट्रेस सुहाना खान ने अनंत की शादी में दूसरे लुक के लिए मल्टीकलर लहंगा चुना। लहंगे में इंट्रीकेट एम्ब्रॉयडरी, सीक्वेन वर्क, बीड्स और जरी डिटेलिंग बेहतरीन तरीके से की गई थी।
Image credits: our own
कमरबंद और टेम्पल ज्वेलरी
सुहाना खान ने लहंगे के साथ कमरबंध बांधा। Gen Z फैशन आइकन के इस लुक के क्या ही कहने। सुहाना खान ने भी शनाया की तरह पोटली बैग कैरी किया।
Image credits: our own
पेंसिल येलो लहंगे में अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने एम्ब्रायडरी और मिरर वर्क वाला पेंसिल लहंगा चुना। साथ में नूडल स्ट्रेप चोली अनन्या का लुक इनहेंस कर रही है। एमरॉल्ड ज्वेलरी येलो लहंगे के साथ खूबसूरत लग रही है।