नेशनल क्रश तृप्ति डीमरी के स्टाइलिश ब्लाउज बना देंगे दीवाना....
Image credits: instagram
Sequin embellished bralette style ब्लाउस
Sequin embellished ब्रालेट ब्लाउस साड़ी में खूब फबते हैं। अगर आपको बैकलेस ब्लाउज नहीं पसंद है तो बैक में राउंड या वी नेक भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
कॉटन कैंडी ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सिंपल सिल्क ब्लाउज
तृप्ति डिमरी ने इस लुक के लिए कॉटन कैंडी कलर की ऑर्गेंजा साड़ी और स्लीवलेस वी नेक व्हाइट ब्लाउज पहना है। गोटा पट्टी बॉर्डर के साथ प्लेन सिल्क ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगते हैं।
Image credits: instagram
साड़ी और लहंगे के साथ ट्राय करें डीप वी नेक ब्लाउज
तृप्ति डिमरी के डिजाइनर ब्लाउस साड़ी के साथ ही लहंगे में परफेक्ट लगेंगे। अगर आप लहंगे के साथ डीप वी नेक ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो लटकन वाला वी नेक ब्लाउज ट्राय करें।
Image credits: instagram
सिंपल साड़ी के साथ Sequin Blouse
इस लुक में तृत्ति बेहद हॉट लग रही हैं। आप भी सिल्क साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का Sequin Blouse ट्राई कर सकती हैं। पतली स्ट्रिप की बजाय आप फुल स्लीव्स ब्लाउज भी ले सकती हैं।
Image credits: instagram
ब्लैक ब्रालेट स्टाइल ब्लाइज
ब्लश पिंक गोल्ड brocade embroidery साड़ी में ब्लैक ब्रालेट स्टाइल ब्लाइज के तो क्या ही कहने। मैसी लो बन के साथ नोज रिंग, ईयर स्टड्स तृप्ति के लुक को निखार रहे हैं।
Image credits: instagram
तृप्ति डिमरी का डीप नेकलाइन ब्लाउज
साड़ी हो या फिर लहंगा, आप दोनों के साथ ही तृप्ति डिमरी की तरह हैवी एम्ब्रॉयडरी लुक डीप नेकलाइन ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं।