चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3 ) ने मून पर लैंडिंग के बाद डाटा कलेक्ट करना भी शुरू कर दिया है । लैंडर से प्रज्ञान रोवर बाहर आ गया है । वहीं साउथ स्टार्स और टॉप सेलेब्रिटी ने इसरो वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Allu Arjun, Samantha Ruth Prabhu congratulated ISRO Scientist । चंद्रयान 3 ( Chandrayaan 3 ) मून पर पर लैंड कर चुका है । यह इसरो (ISRO) के लिए एक बड़ी अचीवमेंट का दिन था । इसके लैंडर से प्रज्ञान रोवर भी सफलतापूर्वक बाहर आ गया है । जिसने डाटा कलेक्ट करना शुरू कर दिया है।
साउथ सुपरस्टार ने दी बधाइयां
साउथ इंडस्ट्री के मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, सामंथा रुथ प्रभु, विजय देवरकोंडा, कल्याणराम नंदमुरी और आर माधवन समेत कई सेलेब्रिटी ने इस मौके पर वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए खुशी जताई है।
मोहनलाल ने शेयर किए इमोशन
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ( Mohanlal ) ने इसरो के साइंटिस्ट की इस अचीवमेंट पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया, #चंद्रयान 3 के मून के साउथ पोल पर सफलता पूर्वक उतरने पर @isro साइंटिस्ट, टैक्नीशियन और स्टाफ मेंबर को बधाई !
And finally, the South Pole opens up for humankind!
— Mohanlal (@Mohanlal) August 23, 2023
Congratulations to every scientist, technician and staff member of @isro on getting #Chandrayaan3 to touch history at the Moon's South Pole! Here's to curiosity, persistence and innovation that have made a whole nation proud!… pic.twitter.com/PXx0vFvzGt
अल्लू अर्जुन ने दी बधाई
चंद्रयान 3 ने 23 अगस्त, बुधवार को शाम 6:04 बजे मून पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी । इसके बाद पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) ने ट्वीट किया, "इसरो को शुभकामनाएं । स्पेस रिसर्च में इंडिया के लिए प्राउट मोमेंट ! # चंद्रयान 3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव को छू लिया है, हिंदुस्तान यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कंट्री बन गया है ! जयहिंद ! #IndiaOnTheMoon."
Congratulations to @isro . A proud moment for India in space exploration! #Chandrayaan3 has touched down on the moon’s South Pole, making India the FIRST country to achieve this remarkable feat! JAIHIND ! #IndiaOnTheMoon 🇮🇳 pic.twitter.com/arBfnj1c4Z
— Allu Arjun (@alluarjun) August 23, 2023
यंग जनरेशन के कामयाब सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda ) ने इस मौके पर ट्वीट किया, ""Those smilesss :) पूरे देश में खुशी और प्राउड है।
Those smilesss :)
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) August 23, 2023
That joy & pride across the country..
Kushiiiiiiiiiiiiiii 🌙❤️🇮🇳
साउथ सहित हिंदी फिल्म में अभिनय का जौहर दिखा चुके आर माधवन ( R Madhavan ) ने ट्वीट किया, "इस उपलब्धि को बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, जय हिंद, मेरा दिल प्राउड से भरा है।
Words are not enough to describe this achievement Jai Hind, my heart swells with pride. I hope I can stay sane.🤗🤗🙏🚀🚀🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/2rTFpHzEWn
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) August 23, 2023
सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा स्पेशल नोट
पॉप्युलर स्टार सामंथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu ) ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "एक बार फिर। हम चांद पर उतरे। कांग्रेचुलेट @isro.in #Chandrayaan3।"
साउथ एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला ( Sobhita Dhulipala) ने सोशल मीडिया पर चंद्रयान की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "बहुत ही एक्साइटेड करने वाला मौका था। चंद्रयान 3 की सक्सेसफुल सॉफ्ट लैंडिंग हो गई है। बधाई हो, भारत !
Last Updated Aug 24, 2023, 1:13 PM IST