मुंबई। पूनम पांडेय ज़िंदा हैं।  अपनी मौत की खबर उन्होंने खुद फैलाई और इसे लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। पिछले दो दिन से पूनम पांडेय के फैंस उनकी मौत की खबर को लेकर सदमे में थे।  बता दें की पूनम की मौत की खबर  उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की गयी थी।  

इस वजह से फैलाई मौत की खबर 

पूनम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने खुद खुलासा किया है की उनकी मौत की खबर एक अफवाह थी जो उन्होंने खुद फैलाई थी और उसके पीछे सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना था। 'पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए अपनी मौत की खबर फैलाई, जिस वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई थी लेकिन कोई उस वैक्सीन के बारे में बात नहीं कर रहा है 

फैंस से मांगी माफ़ी 

वीडियो में पूनम अपने फैंस से नमाफी मांगती नज़र आ रही हैं।  लेकिन साथ साथ वो ये कह रही है की जिस मुद्दे पर लोग बात नहीं कर रहे थे अब सभी उस पर बात कर रहे हैं।  सर्वाइकल कैंसर के बारे में कोई बात नहीं करता था , उसकी वैक्सीन पर कोई बोलता नहीं था लेकिन मेरी मौत की खबर के बाद अचानक सब सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे।  

पूनम ने खुद कहा था- देने वाली हैं बड़ा सरप्राइज
 सोशल मीडिया पर पूनम का एक पुराण वीडियो भी काफी चर्चा में रहा है जिसमें वह कह  रहीं कि वो कुछ बहुत बड़ा करने वाली हैं। उन्होंने कहा था कि जब लोगों को लगता है कि ये लड़की सुधर रही है तब उन्हें सबको सरप्राइज करने में काफी मजा आता है। इस वीडियो को भी तेज़ी से फैंस शेयर कर रहे हैं और इसी घटना से जोड़कर देख रहे हैं। 

फैंस हुए नाराज़ 

पूनम के इस pr स्टंट से उनके फैंस काफी नाराज़ हैं , कुछ का कहना है की खुद को फेमस करने के लिए इस तरह का पब्लिसिटी स्टंट कर लोगों के विश्वास से खेल रही हैं पूनम तो वहीँ कुछ लोग पूनम का समर्थन कर रहे हैं क्यूंकि पूनम ने ऐसी बीमारी को लेकर मौत की खबर फैलाई जिस पर कोई बात नहीं करना चाहता है। 

ये भी पढ़ें 

Poonam Pandey News: 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस Poonam Pandey का पूनम पांडे निधन, इस बीमारी से थी पी...