रतनाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म सनम की शूटिंग गोरखपुर में शुरू हो चुकी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में राहुल शर्मा और मेघाश्री है। फिल्म एक रोमांटिक मूवी जिसकी कहानी सामाजिक ताने बाने पर आधारित है।
गोरखपुर। बाबा गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर में रत्नाकर कुमार की फिल्म "सनम" की शूटिंग शुरू हो गयी है। इस फिल्म से भोजपुरी में राहुल शर्मा हैं जो फिल्म में मुख्य भूमिका में मेघाश्री के साथ नजर आएंगे। ये एक रोमांटिक फिल्म है जो फॅमिली मूवी है
रोमांस और सामाजिक ताने बाने से भरपूर फिल्म
फिल्म की कहानी को लेकर फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि मेरी हमेशा कोशिश रहती हैं की मैं अच्छी और कमर्शियल फिल्में बनाऊं । पूर्व में भी वर्ल्ड वाइड के बैनर से बनने वाली हर फिल्म ने दर्शकों की पसंद का ध्यान रखते हुए अच्छे सब्जेक्ट पर बनाई है इसीलिए दर्शकों ने हमेशा हमारी फिल्म को सराहा । हमारी अगली फिल्म सनम की कहानी भी रोमांस और सामाजिक तानेबाने से गुलजार है।फिल्म के हीरो राहुल शर्मा को दर्शकों ने उनकी पहली फिल्म में खूब प्यार दिया था। वहीं अभिनेत्री मेघा श्री कई शानदार फिल्में कर चुकी हैं। फिल्म की पूरी टीम शानदार है और उम्मीद है कि फिल्म को हम इस साल के अंत तक रिलीज कर पाएं। लेकिन फिलहाल हमारा फोकस फिल्म के शूट पर है, जहां अनंजय रघुराज के हाथों में फिल्म की बागडोर है।
फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज ने निर्माता रत्नाकर कुमार के साथ फिल्म की पूरी क्रू का आभार जताते हुए कहा कि बिहार यूपी में छठ पूजा की धूम है। बावजूद इसके सभी कलाकार फिल्म के लिए गोरखपुर में हैं। मैं सभी की तरफ से भगवान भास्कर से कामना है कि हमारे फिल्म को सफल बनाएं। जहां तक फिल्म की बात रही तो इसमें कोई शक नहीं है कि यह फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस चौंकाएगा। फिल्म के बारे में बस यही कहूंगा कि हम ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जो भोजपुरी सिनेमा की ऊंचाइयों की ओर ले जायेगा। राहुल शर्मा भी मुहूर्त के दौरान फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आए और कहा कि यह फिल्म मुझे दर्शकों के प्यार और मेहनत की वजह से रत्नाकर सर ने दी है। तो मेरी फिर कोशिश यही है कि अपने किरदार को जीवंत करूं और फिल्म दर्शकों को पसंद आएं।
आपको बता दें कि फिल्म सनम में राहुल शर्मा और मेघा श्री के साथ रोहित सिंह मटरु, प्रीति मौर्य, विनोद मिश्रा, संजीव मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। जग्गी पाजी डीओपी हैं। रंजन सिन्हा पी आर ओ हैं। कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय हैं। संगीतकार साजन मिश्रा और शुभम तिवारी का है। एक्शन दिलीप यादव का है।
ये भी पढ़ें
शिल्पी शेट्टी के बाद अब ये एक्ट्रेस छोटे कपड़े में लूटने निकली 'यूपी बिहार'...
Last Updated Nov 18, 2023, 6:26 PM IST