Motivational News

एक लाख की नौकरी छोड़कर खोली चाय की दुकान

Image credits: our own

नाम रखा 'भरोसे की चाय'

इंदौर, मध्य प्रदेश के रहने वाले निकुंज शर्मा ने मल्टीनेशनल कंपनी में एक लाख रुपये महीने की सैलरी वाली नौकरी करने के बजाए चाय की दुकान खोल दी। नाम रखा 'भरोस की चाय'.

 

Image credits: our own

पढ़ाई के दौरान आया आइडिया

चाय के आउलटलेट खोलने का आइडिया भी उन्हें पढ़ाई के दौरान ही आया। निकुंज के दोस्‍त मोहित प्रजापित को चाय के बाजार पर थीसिस लिखने का काम मिला था।

 

 

Image credits: our own

3 शहरों में 7 आउटलेट

मार्केट रिसर्च के बाद निकुंज शर्मा ने आईआईटी पास आउट फ्रेंड मोहित प्रजापति के साथ मिलकर चाय की दुकान खोल दी। 'भरोसे की चाय' के तीन शहरों में 7 आउटलेट हैं और करीबन 30 स्टाफ हैं।

 

Image credits: our own

2021 में ठेले से की शुरुआत

निकुंज ने बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से व्यापार के लिए जगह का चुनाव किया था और सितम्बर 2021 में यूपी के गोरखपुर में एक ठेले से चाय पिलाना शुरु किया था।  

Image credits: our own

डिसएबल लोग चलाएंगे आउटलेट्स

भरोसे की चाय के कुछ आउटलेट्स पर आपको डिसएबल लोग काम करते हुए मिलेंगे। निकुंज की योजना है कि आने वाले समय में आउटलेट्स डिसएबल लोग ही चलाएंगे। 

Image credits: our own

संघर्ष कर बनाया मुकाम

भरोसे की चाय को बाजार में स्‍थापित करने के लिए निकुंज शर्मा को काफी संघर्ष करना पड़ा।

Image credits: our own

लीडरशिप अवार्ड भी पा चुके हैं निकुंज

भरोसे की चाय स्‍टार्टअप के लिए निकुंज शर्मा को लीडरशिप अवार्ड से भी सम्‍मानित किया जा चुका है। 

Image credits: our own

घर वालों को नहीं है जानकारी

निकुंज के घर वालों को अभी यह नहीं पता है कि वह चाय के आउटलेट चला रहे हैं। वह अपना बिजनेस स्‍टैब्लिश करके घर वालों को बताना चाहते हैं।

Image credits: our own

फूड अवार्ड भी मिला

भरोसे की चाय को फूड अवार्ड भी मिल चुका है। निकुंज शर्मा के स्‍टार्टअप का कारवां लगातार आगे बढ रहा है। 

Image credits: our own