भारतीय नौसेना को जल्द मिलेगा समुद्री 'जासूस', जानें कौन है ये
news Dec 06 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:social media
Hindi
नौसेना में शामिल होगी आईएनएस वागशीर सबमैरीन
नौसेना में शामिल होने जा रही है आईएनएस वागशीर सबमैरीन। यह पानी के अंदर दुश्मन की खोज खबर रखने के साथ उसकी हर गतिविधि पर नजर रखेगी।
Image credits: social media
Hindi
मार्च 2024 तक नौसेना के बेड़े में होगी शामिल
मार्च 2024 में आईएनएस वागशीर सबमरीन नौसेना के बाड़े में शामिल हो जाएगी। इससे पहले पांच सबमरीन पहले से नौसेना में हैं शामिल।
Image credits: social media
Hindi
मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स ने 2020 में इसे बनाया
आईएनएस वागशीर सबमरीन को मुंबई के मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स ने बनाया है। इसे पिछले साल यीनी 2021 में 20 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। इसके बाद से इसकी टेस्टिंग चल रही थी।
Image credits: social media
Hindi
दुश्मन के रडार को धोखा देकर करेगी जासूसी
आईएनएस वागशीर सबमरीन दुश्मन के रडार को धोखा देने की काबिलियत रखती है।इसमें एडवांस्ड एफॉस्टिक साइलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये दुश्मन का एरिया सरिवलांस कर सकती है।
Image credits: social media
Hindi
रफ्तार के मामले में कोई नहीं टक्कर में
वागशीर सबमरीन की रफ्तार की बात करें तो पानी की सतह पर यह 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है जबकि पानी के अंदर इसकी स्पीड लगभग दोगुना हो जाती है। इसकी स्पीड पानी के अंदर 37 किमी प्रति घंटा है।