News
नौसेना में शामिल होने जा रही है आईएनएस वागशीर सबमैरीन। यह पानी के अंदर दुश्मन की खोज खबर रखने के साथ उसकी हर गतिविधि पर नजर रखेगी।
मार्च 2024 में आईएनएस वागशीर सबमरीन नौसेना के बाड़े में शामिल हो जाएगी। इससे पहले पांच सबमरीन पहले से नौसेना में हैं शामिल।
आईएनएस वागशीर सबमरीन को मुंबई के मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स ने बनाया है। इसे पिछले साल यीनी 2021 में 20 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। इसके बाद से इसकी टेस्टिंग चल रही थी।
आईएनएस वागशीर सबमरीन दुश्मन के रडार को धोखा देने की काबिलियत रखती है।इसमें एडवांस्ड एफॉस्टिक साइलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये दुश्मन का एरिया सरिवलांस कर सकती है।
वागशीर सबमरीन की रफ्तार की बात करें तो पानी की सतह पर यह 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है जबकि पानी के अंदर इसकी स्पीड लगभग दोगुना हो जाती है। इसकी स्पीड पानी के अंदर 37 किमी प्रति घंटा है।