News

इस पार्टी सुप्रीमों की संपत्ति बस इतनी सी...चुनाव में उतारे हैं दर्जनो

Image credits: x

रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की संपत्ति कितनी?

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानि रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के पास सिर्फ 42 लाख रुपये की संपत्ति है। नॉमिनेशन में यह सामने आया है।

Image credits: x

2014 लोकसभा चुनाव में कितनी थी संपत्ति?

हनुमान बेनीवाल की साल 2014 के लोकसभा चुनाव में संपत्ति सिर्फ 33 लाख रुपये थी।

Image credits: x

हुनमान बेनीवाल ने कैसे बनाई प्रॉपर्टी?

रालोपा मुखिया हनुमान बेनीवाल को राजनीतिक कॅरियर और खेती से यह प्रॉपर्टी मिली है। उनकी सपंत्ति का कोई वारिस भी नहीं है। 
 

Image credits: x

हनुमान बेनीवाल के पास कितनी गाड़ियां?

हनुमान बेनीवाल ने साल 2013 में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी थी। जिसकी शुरुआती कॉस्ट 33 लाख रुपये है।

Image credits: x

पत्नी की संपत्ति का जिक्र नहीं

नॉमिनेशन के समय दिए गए एफिडेबिट में हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी की संपत्ति का जिक्र नहीं किया है।

Image credits: x

करोड़ों की नहीं बल्कि एक आम आदमी की तरह सामान्य प्रॉपर्टी

हनुमान बेनीवाल रालोपा पार्टी संचालित कर रहे हैं। उनके पास एक आदमी की तरह गाड़ी और अन्य प्रॉपर्टी है।

Image credits: x

बिहार में गजब हो गया! गांव वाले ही लूट ले गए सड़क

फ्रांस में नमाज को लेकर पैदा हुआ नया विवाद, जानें क्यों?

राजस्थान में ये 6 धर्मगुरु BJP-Congress से लड़ रहे चुनाव

भूकंप से नेपाल में आई तबाही की तस्वीरें, मौतों का आंकड़ा बढ़ा