कौन हैं कर्नल केसरी सिंह? जिन्होंने सीएम गहलोत के भी नहीं उठाए फोन
Hindi

कौन हैं कर्नल केसरी सिंह? जिन्होंने सीएम गहलोत के भी नहीं उठाए फोन

21 साल तक नौकरी के बाद वीआरएस
Hindi

21 साल तक नौकरी के बाद वीआरएस

कर्नल केसरी सिंह राजस्थान स्थित नागौर के मकराना के रहने वाले हैं। 21 साल तक भारतीय सेवा में नौकरी कर वीआरएस लिया। 

Image credits: our own
राजनीति मे हैं सक्रिय
Hindi

राजनीति मे हैं सक्रिय

केसरी सिंह पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। एक बार मकराना सीट से चुनाव लड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी की थी। 

Image credits: our own
आचार संहिता से कुछ मिनट पहले बने आयोग के सदस्य
Hindi

आचार संहिता से कुछ मिनट पहले बने आयोग के सदस्य

केसरी सिंह की राजस्थान लोक सेवा आयोग में आचार संहिता लागू होने के कुछ मिनट पहले ही नियुक्ति की गई।

Image credits: our own
Hindi

इस वजह से चर्चा में आया नाम

इसकी वजह से केसरी सिंह का नाम चर्चा में आया, क्योंकि मॉडल कोड आफ कंडक्ट लागू होने से चंद मिनट पहले नियुक्ति होना बड़ी बात है।

Image credits: our own
Hindi

सीएम ने कहा कि मेरा फोन नहीं उठा रहे

सीएम अशोक गहलोत ने यहां तक कहा है कि केसरी सिंह सदस्य बनने के बाद न तो मुझसे मिलने आए और न ही मेरा फोन उठा रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

सीएम को क्यों कहनी पड़ी ये बात

केसरी सिंह के कई पुराने वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें वह अलग-अलग बयान देते नजर आ रहे थे। उन्हीं को लेकर सीएम ने ट्विट किया।

Image credits: x
Hindi

सीएम गहलोत ने ट्विट कर कही ये बड़ी बात

Image credits: x

Surya Grahan-आज लगेगा साल का आखरी सूर्य ग्रहण, गलती से न करें ये काम

उजड़े परिवार,अपनों की मौत, हमास-इजरायल जंग में तबाही की 10 तस्वीरें

जंग में उतरी ये इजरायली मॉडल, देश के लिए उठाए हथियार

कौन है मोनू मानेसर? अपनी सेफ्टी के लिए किया था ये खास इंतजाम