कर्नल केसरी सिंह राजस्थान स्थित नागौर के मकराना के रहने वाले हैं। 21 साल तक भारतीय सेवा में नौकरी कर वीआरएस लिया।
केसरी सिंह पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। एक बार मकराना सीट से चुनाव लड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी की थी।
केसरी सिंह की राजस्थान लोक सेवा आयोग में आचार संहिता लागू होने के कुछ मिनट पहले ही नियुक्ति की गई।
इसकी वजह से केसरी सिंह का नाम चर्चा में आया, क्योंकि मॉडल कोड आफ कंडक्ट लागू होने से चंद मिनट पहले नियुक्ति होना बड़ी बात है।
सीएम अशोक गहलोत ने यहां तक कहा है कि केसरी सिंह सदस्य बनने के बाद न तो मुझसे मिलने आए और न ही मेरा फोन उठा रहे हैं।
केसरी सिंह के कई पुराने वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें वह अलग-अलग बयान देते नजर आ रहे थे। उन्हीं को लेकर सीएम ने ट्विट किया।