News
भारतीय स्टॉक मार्केट में जल्द बड़ा बदलाव हेने जा रहा है। जहा एक ही दिन में स्टॉक खरीद और बिक्री का भुगतान हो जाएगा। इससे शेयर ट्रेडिंग निवेशकों को फायदा मिलेगा।
SEBI चेयरपर्सन माधुरी पुरी बच ने कहा कि हम शेयर खरीद और बिक्री की पेटमेंट एक दिन करने की योजना लागू करने जा रहे है। बताया कि ये नियम ऑप्शनल होंगे।
SEBI ने कहा Share Treading कर रहे लोगों की तरफ से ये मांग काफी वक्त से की जा रही थी, अब 2024 के आखिरी तक T+0 यानी (instantaneous settlement system) लागू किया जाएगा।
बता दें, अभी Share Treading के लिए T+1 सेटलमेंट लागू है। जिसमें ट्रेडिंग के अगले दिन पैसा मिल जाता है। वही पहले इसके t+2 का सिस्टम था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो SEBI के t+0 योजना को विदेश निवेशकों का साथ नहीं मिल था। उनका तर्क है ऐसा करने से ट्रेडिंग का खर्च बढ़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विदेशी निवेशकों ने T+0 जी जगह T+1 सेटलमेंट को बनाए रखने में रूचि दिखाई है।