Stock Market में जल्द बड़ा बदलाव, निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

News

Stock Market में जल्द बड़ा बदलाव, निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

Image credits: our own
<p>भारतीय स्टॉक मार्केट में जल्द बड़ा बदलाव हेने जा रहा है। जहा एक ही दिन में स्टॉक खरीद और बिक्री का भुगतान हो जाएगा। इससे शेयर ट्रेडिंग निवेशकों को फायदा मिलेगा। </p>

<p> </p>

<p> </p>

<p> </p>

Stock Market में होने वाला है बड़ा बदलाव

भारतीय स्टॉक मार्केट में जल्द बड़ा बदलाव हेने जा रहा है। जहा एक ही दिन में स्टॉक खरीद और बिक्री का भुगतान हो जाएगा। इससे शेयर ट्रेडिंग निवेशकों को फायदा मिलेगा। 

 

 

 

Image credits: Getty
<p>SEBI चेयरपर्सन माधुरी पुरी बच ने कहा कि हम शेयर खरीद और बिक्री की पेटमेंट एक दिन करने की योजना लागू करने जा रहे है। बताया कि ये नियम ऑप्शनल होंगे। </p>

<p> </p>

<p> </p>

SEBI चेयरपर्सन ने कही बड़ी बात

SEBI चेयरपर्सन माधुरी पुरी बच ने कहा कि हम शेयर खरीद और बिक्री की पेटमेंट एक दिन करने की योजना लागू करने जा रहे है। बताया कि ये नियम ऑप्शनल होंगे। 

 

 

Image credits: freepik
<p>SEBI ने कहा Share Treading कर रहे लोगों की तरफ से ये मांग काफी वक्त से की जा रही थी, अब 2024 के आखिरी तक T+0 यानी (instantaneous settlement system)  लागू किया जाएगा। </p>

2025 में लागू होगा instantaneous settlement system

SEBI ने कहा Share Treading कर रहे लोगों की तरफ से ये मांग काफी वक्त से की जा रही थी, अब 2024 के आखिरी तक T+0 यानी (instantaneous settlement system)  लागू किया जाएगा। 

Image credits: Getty

Share Treading के लिए लागू T+1 सेटलमेंट

बता दें, अभी Share Treading के लिए T+1 सेटलमेंट लागू है। जिसमें ट्रेडिंग के अगले दिन पैसा मिल जाता है। वही पहले इसके t+2 का सिस्टम था। 

 

 

Image credits: freepik

विदेशी निवेशकों ने जताया ऐतराज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो SEBI के t+0 योजना को विदेश निवेशकों का साथ नहीं मिल था। उनका तर्क है ऐसा करने से ट्रेडिंग का खर्च बढ़ सकता है। 

Image credits: freepik

T+1 सेटलमेंट के समर्थन में विदेशी निवेशक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विदेशी निवेशकों ने T+0 जी जगह T+1 सेटलमेंट को बनाए रखने में रूचि दिखाई है। 

 

 

Image credits: our own

Constitution Day 2023: कहां है संविधान की ऑरीजनल कॉपी? जानें खासियत

एक्टर रणदीप हुड्डा-लिन संग लेंगे सात फेरे, कौन है उनकी दुल्हनियां?

IPL 2024 को लेकर हार्दिक पांड्या पर गर्म हुई चर्चा, जानिए क्यों?

पीएम मोदी ने पहली बार तेजस में कैसे भरी उड़ान? देखें तस्वीरें