Other Cinema

आ रहीं साउथ की इन 7 फिल्मों की हिंदी रीमेक, बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका

Image credits: Facebook

कोमाली

जयम रवि स्टारर यह फिल्म 2019 में पर्दे पर आई थी। फिल्म के हिंदी रीमेक का ऐलान हो चुका है, जिसमें अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। 

Image credits: Facebook

धुरुवांगल पठिनारू

रहमान स्टारर यह तमिल फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म का हिंदी में रीमेक 'सनकी' नाम से बन रहा है, जिसमें वरुण धवन की मुख्य भूमिका होगी। 

Image credits: Facebook

नांदी

अल्लारी नरेश और वरलक्ष्मी शरतकुमार स्टारर इस तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स अजय देवगन के पास हैं। वे इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। 

Image credits: Facebook

जोसेफ

जोजू जॉर्ज और दिलीश पोथन अभिनीत यह मलयालम फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा है। फिल्म के हिंदी रीमेक में सनी देओल मुख्य भूमिका में दिखेंगे। 

Image credits: Facebook

थेरी

तमिल फिल्म 'थेरी' 2016 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी। फिल्म में विजय की मुख्य भूमिका थी। इसके हिंदी रीमेक में वरुण धवन और जान्हवी कपूर दिखाई देंगे। 

Image credits: Facebook

सूरारई पोत्तरू

2020 की इस सुपरहिट तमिल फिल्म के आधिकारिक हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार नजर आएंगे। ओरिजिनल फिल्म में सूर्या की मुख्य भूमिका थी। 

Image credits: Facebook

द ग्रेट इंडियन किचन

2021 में रिलीज हुई इस तमिल फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक में सान्या मल्होत्रा बतौर लीड एक्ट्रेस दिखेंगी। फिल्म का टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है। 

Image credits: Facebook