PM मोदी के लिए यूं तो देश का हर वर्ग खासकर युवा और बच्चे खासे उत्साहित रहते हैं। इस बार पीएम मोदी के लिए चेन्नई की 13 साल की छात्रा ने अदभुत गिफ्ट देकर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया है।
चेन्नई की 13 वर्षीय स्कूली छात्रा ने 800 किग्रा. बाजरे का उपयोग करके प्रधानमंत्री मोदी का विशाल चित्र बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। जानिए इस अद्भुत उपलब्धि की पूरी कहानी।
इस अद्भुत कला को उन्होंने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर छात्रा ने अपनी तरफ से अलग उपहार देने के लिए बनाया है।
प्रेस्ली शेकिनाह चेन्नई के कोलपक्कम इलाके में रहने वाले प्रताप सेल्वम और संकीरानी की बेटी हैं। वह वेल्लम्मल स्कूल, चेन्नई में कक्षा 8 की छात्रा हैं।
600 वर्ग फीट में फैले इस चित्र को बनाने के लिए प्रेस्ली ने लगातार 12 घंटे मेहनत की। सुबह 8.30 बजे शुरू हुआ उसका यह प्रयास रात 8.30 बजे तक जारी रहा।
इस अनोखी बाजरे की पेंटिंग को UNICO वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में छात्र उपलब्धि कैटेगरी के तहत रजिस्टर्ड किया गया है।
UNICO वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर आर शिवरामन ने प्रेस्ली को विश्व रिकॉर्ड प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
स्कूल के प्रशासक, प्रिंसिपल, माता-पिता और रिश्तेदारों ने प्रेस्ली की इस उपलब्धि की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।