PM मोदी के बर्थडे पर 13 साल की बच्ची का अनोखा गिफ्ट,बना वर्ल्ड रिकार्ड
Hindi

PM मोदी के बर्थडे पर 13 साल की बच्ची का अनोखा गिफ्ट,बना वर्ल्ड रिकार्ड

PM मोदी की युवा आए दिन बनाते रहते हैं अनोखी पेंटिंग
Hindi

PM मोदी की युवा आए दिन बनाते रहते हैं अनोखी पेंटिंग

PM मोदी के लिए यूं तो देश का हर वर्ग खासकर युवा और बच्चे खासे उत्साहित रहते हैं। इस बार पीएम मोदी के लिए चेन्नई की 13 साल की छात्रा ने अदभुत गिफ्ट देकर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया है। 

Image credits: Twitter
छात्रा ने 800 किग्रा. बाजरे से बनाई पेंटिंग
Hindi

छात्रा ने 800 किग्रा. बाजरे से बनाई पेंटिंग

चेन्नई की 13 वर्षीय स्कूली छात्रा ने 800 किग्रा. बाजरे का उपयोग करके प्रधानमंत्री मोदी का विशाल चित्र बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। जानिए इस अद्भुत उपलब्धि की पूरी कहानी।

 

Image credits: Twitter
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दिया अनोखा उपहार
Hindi

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दिया अनोखा उपहार

इस अद्भुत कला को उन्होंने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर छात्रा ने अपनी तरफ से अलग उपहार देने के लिए बनाया है।
 

Image credits: Twitter
Hindi

चेन्नई की रहने वाली प्रेस्ली शेकिनाह है आठवीं की छात्रा

प्रेस्ली शेकिनाह चेन्नई के कोलपक्कम इलाके में रहने वाले प्रताप सेल्वम और संकीरानी की बेटी हैं। वह वेल्लम्मल स्कूल, चेन्नई में कक्षा 8 की छात्रा हैं।

 

Image credits: Twitter
Hindi

12 घंटे की कड़ी मेहनत से तैयार की 600 वर्ग फीट की पेंटिंग

600 वर्ग फीट में फैले इस चित्र को बनाने के लिए प्रेस्ली ने लगातार 12 घंटे मेहनत की। सुबह 8.30 बजे शुरू हुआ उसका यह प्रयास रात 8.30 बजे तक जारी रहा।
 

Image credits: Twitter
Hindi

UNICO वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रजिस्टर्ड हुई छात्रा

इस अनोखी बाजरे की पेंटिंग को UNICO वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में छात्र उपलब्धि कैटेगरी के तहत रजिस्टर्ड किया गया है।

Image credits: Twitter
Hindi

UNICO वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर ने किया सम्मानित

UNICO वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर आर शिवरामन ने प्रेस्ली को विश्व रिकॉर्ड प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

 

Image credits: Twitter
Hindi

बच्ची की उपलब्धि देख सब हुए गदगद

स्कूल के प्रशासक, प्रिंसिपल, माता-पिता और रिश्तेदारों ने प्रेस्ली की इस उपलब्धि की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Image credits: Twitter

विश्व के टॉप 6 देशाें में शामिल हुआ भारत, जाने क्या है वजह और पोजिशन?

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर शख्स, जिनका दुनिया में बजता है डंका

भारत:हर 5 दिन में पैदा हो रहें नए अरबपति, जानिए देश में कितने धनकुबेर

भारत की टॉप 10 अमीर महिलाएं, जानें किसके पास कितनी दौलत