Pride of India

मिलिए भारत के होनहार बच्चों से, दुनिया मानती है जिनके टैलेंट का लोहा

Image credits: Social Media

सलोनी दायनी: चेहरों पर लाती हैं पल भर में हंसी

7 साल की सलोनी दायनी 2009 में एक रियलिटी टीवी शो की विजेता रहीं। सबके चेहरों पर पल भर में हंसी लाती हैं। कामेडी सर्कस में दिखती हैं।

Image credits: Social Media

अकृत जायसवाल: भारत का सबसे जीनियस लड़का

साल 2000 में अकृत ने एक लड़की के आग से जले हाथ का घर में ही अपने हुनर का यूज कर आपरेशन किया था। वह लड़की अपने हाथ का पूरा यूज कर पा रही थी।
 

Image credits: Social Media

प्रियांशी सोमानी: मनोवैज्ञानिक करना चाहते हैं स्टडी

सूरत की प्रियांशी सोमानी ने मेंटल केलकुलेसन वर्ल्ड कप 2010 का खिताब जीतकर सबको हैरान कर दिया था। अमेरिकी मनोवैज्ञानिक इस लड़की पर स्टडी करना चाहते हैं।
 

Image credits: Social Media

केशव: 2 साल की उम्र में तबला

वैसे तो केशव 2003 में जन्मे। पर 2 साल की उम्र में ही तबला सीखने की शुरूआत कर दी। पिछले कॉमनवेल्थ गेम की ओपनिंग सेरेमनी में तबला बजाकर सबको सरप्राइज कर दिया।

Image credits: Social Media

कौटिल्य: कहा जाता है गूगल बॉय

हरियाणा करनाल निवासी गूगल बॉय कौटिल्य की उम्र महज 5 साल है। भूगोल, जीके सबके धड़ाधड़ जवाब देते हैं। उनकी प्रतिभा का दुनिया लोहा मानती है।

Image credits: Social Media

अजय पुरी: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कर चुके हैं सम्मानित

अजय पुरी दुनिया के सबसे छोटे वेब डिजाइनर हैं। सिर्फ 2 साल की उम्र में वेबसाइट बनाई। बिल गेट्स बधाई दे चुके हैं।

Image credits: Social Media