Spirituality

कौन-सी 4 चीजें लेकर घर से निकले थे प्रेमानंदजी महाराज, कितनी थी उम्र?

Image credits: facebook

बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इनके भक्त

वृंदावन वाले प्रेमानंदजी महाराज अपने सत्संग के चलते काफी चर्चाओं में हैं। बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इनके भक्त हैं। महाराज पीले वस्त्र पहनते हैं, इसलिए इन्हें पीले बाबा भी कहते हैं। 
 

Image credits: facebook

13 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

प्रेमानंदजी महाराज ने अपने एक वीडियो में बताया कि वे जब 13 साल के थे, तभी उन्होंने घर का त्याग कर दिया था और ईश्वर की खोज में निकल पड़े थे। घर से वे सिर्फ 4 चीज लेकर निकले थे।

 

Image credits: facebook

ये चीजें लेकर निकले थे घर से

प्रेमानंदजी महाराज ने बताया कि जब वे घर से निकले तो उनके पास सिर्फ गीता, कुशासन, चादर और लोटा था। घर से निकलकर वे एक शिव मंदिर में रुके। उन्होंने दिन भर कुछ नहीं खाया। 

Image credits: facebook

भूख से हुआ बुरा हाल

प्रेमानंदजी महाराज जिस शिव मंदिर में रुके थे, वहां उन्हें दिन भर कुछ खाने को नहीं मिला। वे ईश्वर के चिंतन में लगे रहे। इस दौरान उनके मन में भविष्य को लेकर कई प्रश्न भी आए।

 

Image credits: facebook

तभी हुआ चमत्कार

जब प्रेमानंद महाराज भूख से व्याकुल थे तभी वहां कोई आया और वहां रहने वाले संत के बारे में पूछा। महाराज ने उनसे कहा कि वे तो आज ही यहां आए हैं। यहां कौन रहता है, उन्हें नहीं पता।
 

Image credits: facebook

दही खाकर हुई संतुष्टि

वो व्यक्ति मंदिर में रहने वाले संत के लिए दही लेकर आया था, वो उसने प्रेमानंद महाराज को दे दिया। उसे खाकर प्रेमानंदजी की भूख शांत हुई और उन्हें लग गया कि ईश्वर उनके साथ हैं। 

 

Image credits: facebook

जब शिवलिंग को लिपटकर रोने लगे

ईश्वर की कृपा देखकर प्रेमानंदजी महाराज भावविभोर हो गए और मंदिर में स्थित शिवलिंग पर लिपटकर रोने लगे। उन्हें जान लिया था कि ईश्वर की अनुकंपा उन पर बनी हुई है।
 

Image credits: facebook
Find Next One