Tech
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने ग्रुप मेंबर्स के लिए नए फीचर वॉइस चैट फीचर को पेश किया है।
यूजर्स को ग्रुप में वॉयस कॉल के जरिए ऑडियो चैट करने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर को बीटा टेस्टिंग के लिए पेश किया गया है।
WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप नए फीचर पर काम कर रहा है, जो ग्रुप यूजर्स को ग्रुप में ऑडियो कॉल करने की सुविधा देता है। फिलहाल यह अभी टेस्टिंग स्टेज में हैं।
वॉइस चैट फीचर की हेल्प से यूजर्स को ग्रुप में ऑडियो कॉल कर सकेंगे। अभी ग्रुप मेंबर्स के पास वीडियो कॉल की सुविधा है। इसमें लिमिटेशन हैं और केवल 32 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
कॉल पर व्हाट्सएप की मौजूदा लिमिटेशन वॉयस चैट पर भी लागू होंगी। यानी एक समय में केवल 32 ग्रुप मेंबर्स ही इसमें शामिल हो सकेंगे।
यह फीचर ग्रुप एडमिन के न होने पर भी ग्रुप मैसेज को मैनेज करने में मदद करेगा। इस फीचर को ग्रुप मैनेजमेंट को बढ़ाने के लिए पेश किया जा रहा है।
वहीं ग्रुप से जुड़े लोगों के पास गलत मैसेज आने पर उसे रिपोर्ट करने का अधिकार होगा।
नए वॉइस चैट फीचर के तहत यूजर को ग्रुप में ग्रुप ऑडियो कॉल्स का आइकन दिखेगा। इस आइकन पर टैप करके ग्रुप मेंबर्स ऑडियो चैट शुरू कर सकते हैं।
बता दें कि अन्य ग्रुप कॉल की तरह वॉइस चैट आपके फोन को रिंग नहीं करता है। ग्रुप मेंबर्स को केवल पुश नोटिफिकेशन मिलेगा।