गणेश चतुर्थी पर पहनें जूही चावला के लेटेस्ट सूट ,ढाएंगी कहर
Hindi

गणेश चतुर्थी पर पहनें जूही चावला के लेटेस्ट सूट ,ढाएंगी कहर

हयूड शरारा सेट
Hindi

हयूड शरारा सेट

गणेश चतुर्थी पर सुंदर भी लगना चाहती हैं लेकिन सिंपल लुक के साथ तो जूही चावला का ह्यूड शरारा सेट ट्राय करें। आउटफिट में सिल्वर एंब्रॉयडरी की कढ़ाई है। इसे मार्केट से बॉय कर सकती है। 

Image credits: insta
सिल्क सूट
Hindi

सिल्क सूट

सिल्क सूट सदाबार होते हैं। जूही चावला का ब्लू पिंक सिल्क पहनकर आप महफिल लूट सकती हैं। सूट में नीचे की ओर डिजाइन है और एक्ट्रेस ने हैवी दुपट्टे के साथ सूट को स्टाइल किया है। 

Image credits: insta
रेड एंब्रॉयडरी सूट
Hindi

रेड एंब्रॉयडरी सूट

रेड कलर सेंटर ऑफ अक्ट्रेक्शन होता है। धागे की एंब्रॉयडरी वाले सूट के साथ एक्ट्रेस ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है। गणेश चतुर्थी के लिए लोकल मार्केट से आप इसे बॉय कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफ व्हाइट अनारकली सूट

बिग फ्लोरल पैटर्न वाले ऑफ व्हाइट अनारकली सूट में जूही चावला फैशन गोल्स दे रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक दुपट्टा और हैवी नेकपीस पहना हुआ है। आप भी गणेश चतुर्थी पर इसे ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

पिंक शरारा

आप पिंकिश कलर में कुछ पहनना चाहती हैं तो जूही चावला का पिंक शरारा रिक्रिएट करें। एक्ट्रेस की शॉर्ट कुर्ती काफी फब रही है। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

पिंक अनारकली

पिंक अनारकली सूट में एक्ट्रेस करह ढा रही हैं। उन्होंने लाइट मेकअप किया है। फुल लेंथ सूट को शिमरी दुपट्टा परफेक्ट बना रहा है। इसे आप लोकल मार्केट से खरीद सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

ब्लू प्रिंटेड सूट

फुल लेंथ प्रिंटेड सूट में जूही स्टनिंग लग रही हैं। फुल स्लीव पर प्रिंटेड कढ़ाई आउटफिट को चार चांद लगा रही है। गणेश चतुर्थी पर आप बेहद सिंपल आउटफिट चाहती हैं तो ये बेस्ट रहेगा। 

Image credits: insta