अब नहीं खर्च करने पड़ेंगे 30-40K, 10 हजार में खरीदें शानदार 5G फोन
Image credits: pinterest
जल्द बदल दें पुराना फोन
अगर आप भी घिसापिटा पुराना फोन चलाकर थक गए हैं और नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल देर ना करते हुए फोन खरीद लीजिए अमेजन पर इस वक्त समर सेल चल रही है।
Image credits: pinterest
10 हजार में खरीदें शानदार फोन
नया फोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे और 10 हजार में आपको शानदार फोन मिल जाएगा वो भी 5G,तो चलिए बता ही देते है आखिर कौन सा फौन आप खरीद सकते हैं।
Image credits: pinterest
घर लाएं Redmi 13C 5G
दरअसल,आप Amazon Sell पर Redmi 13C 5G फोन खरीद सकते हैं,ये पिछले साल ही लॉन्च हुआ था। इसकी कीमत मात्र 10 हजार रुपए है।
Image credits: pinterest
2 वेरिएंट में लॉन्च हुआ Redmi 13C 5G
Redmi 13C 5G दो वेरिएंट 4GB+128GB,6GB+128GB में लॉन्च हुआ था,जहां दोनों की क्रमशा 10,999 और 12499 रुपए थी अब कंपनी बेस वेरिएंट पर ऑफर दे रही है।
Image credits: pinterest
Redmi 13C 5G की खासियत
Redmi 13C 5G में 6.74 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके अलावा इसे 90HZ,600Nits ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है। इसमें Mediatek dimensity का प्रोसेसर लगा है।
Image credits: pinterest
Redmi 13C 5G का कैमरा
Redmi 13C 5G में 50MP का कैमरा देखने को मिलता है। ये एआई कैम और 5MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है। आप इसे तीन वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
Image credits: pinterest
Redmi 13C 5G की बैटरी पावर
Redmi 13C 5G फास्ट चार्जिंग के साथ उतारा गया है। इसमें 5000mah के बैटरी लगी है, वहीं ये Andoroid 13 Miui 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।