APY: मात्र 7 रुपए परडे के इन्वेस्ट पर बुढ़ापे में मिलेगी 5000 की पेंशन
Hindi

APY: मात्र 7 रुपए परडे के इन्वेस्ट पर बुढ़ापे में मिलेगी 5000 की पेंशन

सेंट्रल गर्वनमेंट की इस स्कीम के हैं कई फायदे
Hindi

सेंट्रल गर्वनमेंट की इस स्कीम के हैं कई फायदे

सेंट्रल गर्वनमेंट की शानदार स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) का उद्देश्य अनआर्गेनाईज्ड सेक्टर के वर्कर और सेल्फ एंप्लाईड को बुढ़ापे में फाईनेंसियल सिक्योरिटी की गारंटी देती है।

Image credits: FREEPIK
इन्वेस्टमेंट के लिए फॉलों करें ये 7 स्टेप
Hindi

इन्वेस्टमेंट के लिए फॉलों करें ये 7 स्टेप

अगर आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में है तो आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इन 7 स्टेप्स से जाने इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट प्रॉसेज और लाभ क्या-क्या हैं?  

Image credits: FREEPIK
1. Small Investment, Big Profit: छोटा निवेश, बड़ा लाभ
Hindi

1. Small Investment, Big Profit: छोटा निवेश, बड़ा लाभ

अटल पेंशन योजना में हर महीने के सिर्फ 7 रुपये से शुरू होने वाले स्माल सेविंग से ही बुढ़ापे में 5,000 रुपये प्रतिमाह की गारंटीड पेंशन मिलती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. Flexibility

निवेशक अपनी इनकम के अनुसार योगदान राशि चुन सकता है, जो बुढ़ापे में पेंशन राशि के रूप में मिलती है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. Government Guarantee

इस योजना में निवेश किए गए धन पर सरकार द्वारा गारंटी प्रदान की जाती है, जिससे निवेशकों को सुरक्षा का विश्वास मिलता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. Start from An Early Age: कम उम्र से कर सकते हैं शुरुआत

योजना में 18 से 40 वर्ष की उम्र के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं, जिससे उन्हें लंबे समय तक निवेश करने का अवसर मिलता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. Double Benefit

पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और बुढ़ापे में अधिकतम 10,000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

6. Benefit To Nominee

यदि निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को पूरी निवेश राशि वापस मिल जाती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

7. Application Process

अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए सिर्फ बैंक या डाकघर में जाकर एक सेविंग्स बैंक खोलना होगा और फिर वहीं से योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।आधार और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

Image credits: FREEPIK

मुंह के बल गिरा सोने का भाव, इतना सस्ता हो गया गोल्ड

PM Kisan Samman Nidhi:आने वाली है 17वीं किस्त- करा लें ये जरूरी काम

Debit Card Use Alert: सिक्योरिटी के लिए बरतें ये 9 सावधानियां

Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: ये हैं 10 सबसे गरीब कैंडिडेट