कर बैठे ये 5 गलतियां तो नहीं मिलेगा CAR इंश्योरेंस का पैसा
Hindi

कर बैठे ये 5 गलतियां तो नहीं मिलेगा CAR इंश्योरेंस का पैसा

कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले जरूर जान ले ये बातें
Hindi

कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले जरूर जान ले ये बातें

कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि 5 ऐसे प्रमुख घटनाक्रम में यदि आपकी कार को नुकसान होता है तो उसका इंश्योंरेंस कवरेज नहीं मिलता है। आईए जानते हैं। 

Image credits: FREEPIK
1. डेली यूज से होने वाले डैमेज
Hindi

1. डेली यूज से होने वाले डैमेज

डेली रूटीन में होने वाले नुकसान, टूट-फूट के लिए कार इंश्योरेंसे कवरेज नहीं मिलता है। रेगुलर होने वाले क्षतिग्रस्त पार्ट या टूट-फूट का खर्चा कार मालिक को स्वयं वहन करना पड़ता है। 

Image credits: FREEPIK
2. घिसे हुए पार्ट के लिए नहीं मिलता क्लेम
Hindi

2. घिसे हुए पार्ट के लिए नहीं मिलता क्लेम

कार के हर पार्ट्स की लाईफ होती है। घिस चुके या सामान्य उपयोग के कारण खराब हो चुके पार्ट चेंज करने के लिए इंश्योरेंस कवर नहीं मिलता। इस पर आने वाला खर्च स्वयं वहन करना पड़ता है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. नशे में ड्राइविंग के दौरान एक्सीडेंट होने पर

शराब या ड्रग्स के नशे में गाड़ी ड्राइव करना गैरकानूनी तो है ही, इस हालत में कोई एक्सीडेंट होने पर इंश्योरेंस कवरेज भी नहीं मिलता है। इस तरह के क्लेम को कंपनी रिजेक्ट कर सकती है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. आतंकी हमले या युद्ध के दौरान होने वाला डैमेज

चौथा सबसे अहम बिंदु कार इंश्योरेंस आतंकवादी हमलों या युद्ध के दौरान होने वाले नुकसान को कवर नहीं करता है। इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर इंश्योरेंस कंपनियां कंपशेंसन नहीं देती हैं। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. आर्गेनाईज्ड रेसिंग के दौरान होने वाले एक्सीडेंट पर

आर्गेनाईज्ड रेसिंग प्रोग्राम्स के दौरान यदि कार एक्सीडेंट होने पर भी इंश्योरेंस कंपनिया क्लेम को रिजेक्ट कर देती हैं, क्योकि ये इंश्योरेंस कवरेज में नहीं आता है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

कार इंश्योरेंस लेने से पहले तलाशें बेस्ट ऑप्शन

अपनी कार की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोटरस्पोर्ट्स के लिए डिज़ाइन किए गए स्पेशल इंश्योरेंस कवरेज ऑप्शन को खोजने के बाद ही कार का इंश्योरेंस कराना बेहतर रहेगा। 

 

Image credits: FREEPIK

कोई और तो नहीं कर रहा आधार कार्ड का इस्तेमाल? मिनटों में करें पता

Child Labour Day:दुनिया में कहां सबसे ज्यादा बाल मजदूर, जानें नियम

शिशु मिल्क फूड प्रोडक्ट्स और मिल्क प्रोडक्ट्स पर कितनी लगती है GST?

सपने होंगे साकार ! PM आवास योजना के लिए इजी स्टेप्स में करें अप्लाई