Utility News
कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि 5 ऐसे प्रमुख घटनाक्रम में यदि आपकी कार को नुकसान होता है तो उसका इंश्योंरेंस कवरेज नहीं मिलता है। आईए जानते हैं।
डेली रूटीन में होने वाले नुकसान, टूट-फूट के लिए कार इंश्योरेंसे कवरेज नहीं मिलता है। रेगुलर होने वाले क्षतिग्रस्त पार्ट या टूट-फूट का खर्चा कार मालिक को स्वयं वहन करना पड़ता है।
कार के हर पार्ट्स की लाईफ होती है। घिस चुके या सामान्य उपयोग के कारण खराब हो चुके पार्ट चेंज करने के लिए इंश्योरेंस कवर नहीं मिलता। इस पर आने वाला खर्च स्वयं वहन करना पड़ता है।
शराब या ड्रग्स के नशे में गाड़ी ड्राइव करना गैरकानूनी तो है ही, इस हालत में कोई एक्सीडेंट होने पर इंश्योरेंस कवरेज भी नहीं मिलता है। इस तरह के क्लेम को कंपनी रिजेक्ट कर सकती है।
चौथा सबसे अहम बिंदु कार इंश्योरेंस आतंकवादी हमलों या युद्ध के दौरान होने वाले नुकसान को कवर नहीं करता है। इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर इंश्योरेंस कंपनियां कंपशेंसन नहीं देती हैं।
आर्गेनाईज्ड रेसिंग प्रोग्राम्स के दौरान यदि कार एक्सीडेंट होने पर भी इंश्योरेंस कंपनिया क्लेम को रिजेक्ट कर देती हैं, क्योकि ये इंश्योरेंस कवरेज में नहीं आता है।
अपनी कार की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोटरस्पोर्ट्स के लिए डिज़ाइन किए गए स्पेशल इंश्योरेंस कवरेज ऑप्शन को खोजने के बाद ही कार का इंश्योरेंस कराना बेहतर रहेगा।