Utility News

अब किन चीजों से पैसे कमा रहा डॉली चायवाला? सुनकर उड़ जाएंंगे तोते

Image credits: Instagram/Dolly Chaiwala

बिल गेट्स को चाय पिलाकर बटोरीं सुर्खियां

डॉली चायवाला अब नागपुर का एक जाना-माना नाम बन चुके हैं, जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाकर सुर्खियां बटोरीं।

Image credits: Instagram/Dolly Chaiwala

टॉक शो और पब्लिक ईवेंट्स में सबकी पहली पसंद

डॉली की चाय बनाने की खास शैली और करिश्माई मौजूदगी ने उन्हें टॉक शो और पब्लिक ईवेंट्स में सबकी पहली पसंद बना दिया है।

Image credits: Instagram/Dolly Chaiwala

प्रोग्राम की कितनी रकम चार्ज करते हैं डॉली चायवाला

हाल ही में, एक फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और बताया कि डॉली चायवाला अब प्रोग्राम में इनवाइट करने पर कितनी भारी रकम चार्ज करते हैं।

Image credits: Instagram/Dolly Chaiwala

कुवैत के इवेंट के लिए 5 लाख रुपये

फूड ब्लॉगर के अनुसार, डॉली चायवाला ने कुवैत के एक इवेंट के लिए 5 लाख रुपये चार्ज किए। इसमे 5-स्टार होटल में रुकने का खर्च भी शामिल था।

Image credits: Instagram/Dolly Chaiwala

मैनेजर संभालते हैं बुकिंग डील्स

डॉली चायवाला की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ चुकी है कि अब वह खुद नहीं, बल्कि उनके मैनेजर उनकी बुकिंग डील्स संभालते हैं।

Image credits: Instagram/Dolly Chaiwala

डॉली चायवाला नेट वर्थ

7 रुपये की डॉली चायवाला की एक चाय की कीमत सिर्फ 7 रुपये है। डेली 350-500 लोगों को चाय पिलाते हैं। करीबन 2,450–3500 रुपये तक डेली कमाई है। 

Image credits: Instagram/Dolly Chaiwala

नई कार खरीदते समय लागत बचाने के 10 स्मार्ट टिप्स, जानें कैसे?

कितने पॉवरफुल हैं ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनी, 10 प्वाइंट्स में जानिए 

जियो नेटवर्क डाउन: जानें एयरटेल, Vi-Idea और BSNL का नेटवर्क कितना सही?

नेटवर्क इशू के दौरान क्या करें? जियो यूजर्स के लिए टिप्स