Utility News

वोटर ID कार्ड में एड्रेस चेंज के लिए कैसे करें एप्लाई?

Image credits: Social Media

फाॅलो करें ये 9 स्टेप

भारत सरकार के मतदाता सेवा पोर्टल के अनुसार, पता बदलने की स्थिति में अपने मतदाता पहचान पत्र में सुधार कराना जरूरी होता है।  ये 9 स्टेप फालो करके अपना एड्रेस चेंज करा सकते हैं।

Image credits: Social Media

स्टेप -1

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें (अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके)।
 

Image credits: Social Media

स्टेप- 2

फॉर्म 8 'निवास का स्थानांतरण/मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों का सुधार/ईपीआईसी का प्रतिस्थापन/पीडब्ल्यूडी का अंकन' पर क्लिक करें।
 

Image credits: Social Media

स्टेप -3

'स्वयं' विकल्प चुनें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।

Image credits: Social Media

स्टेप -4

'निवास स्थान परिवर्तन', 'विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भीतर' जैसे विकल्प चुनें और OK पर क्लिक करें।

Image credits: Social Media

स्टेप -5

अपना राज्य, जिला और विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चुनने के बाद अगले पेज पर जाने के लिए क्लिक करें।

Image credits: Social Media

स्टेप -6

अपना आधार नंबर, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Image credits: Social Media

स्टेप -7

वोटर आईडी कार्ड एड्रेस चेंज के लिए आवश्यक पता और सहायक दस्तावेज़ दर्ज करें।

Image credits: Social Media

स्टेप -8

फॉर्म सबमिट करने से पहले सारी जानकारी दोबारा जांच लें। आपका नया पता, एक दस्तावेज़ संलग्न करें और अन्य आवश्यक कागजात संलग्न करें।

Image credits: Social Media

स्टेप -9

घोषणा पर टिक करें और 'सबमिट' पर क्लिक कर दें। 

 

Image credits: Social Media

LG-Voltas की AC पर मिल रही बंपर छूट, सीधे बचाएं हजारों

Bajaj के इन कूलर पर ताबड़तोड़ ऑफर, कीमत 5 हजार से भी कम

हर हवाई जहाज़ का सफ़ेद रंग ही क्यों होता है? जाने वजह

नहीं मिलेगा ऐसा मौका ! 30k में खरीदें HP-Dell के शानदार लैपटॉप