Utility News

बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी! HLL लाइफकेयर में 1121 पोस्ट की वैकेंसी

Image credits: FREEPIK

सरकारी नौकरी खोजने वालों को सुनहरा मौका

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपके पास आवश्यक योग्यता है, तो HLL लाइफकेयर लिमिटेड में 2024 के लिए जारी नई भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Image credits: FREEPIK

HLL लाइफकेयर कितने पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी?

HLL लाइफकेयर भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 1121 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जानें और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें।

Image credits: FREEPIK

HLL लाइफकेयर में किस पोस्ट पर निकली वैकेंसी?

1. सीनियर डायलिसिस टेक्नीसियन:357  
2. डायलिसिस टेक्नीसियन: 282 पोस्ट
3. जूनियर डायलिसिस टेक्नीसियन: 264 
4. सहायक डायलिसिस टेक्नीसियन: 218 

Image credits: FREEPIK

HLL लाइफकेयर में भर्ती के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?

कैंडिडेटों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, BSC या MSC होना आवश्यक है। कुछ पोस्ट के लिए अनुभव भी मांगा गया है। एज लिमिट 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए। कैटेगरी वाइज एज में छूट है।
 

Image credits: FREEPIK

HLL लाइफकेयर में क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस?

HLL लाइफकेयर की इन भर्तियों के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। एप्लीकेंट के डाक्यूमेंट की जांच के बाद योग्य कैंडिडेटों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।



 

Image credits: FREEPIK

HLL लाइफकेयर में इंटरव्यू की डेट क्या है?

कैंडिडेटों को 4-5 सितंबर 2024 को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेना होगा। इंटरव्यू टाइम सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक है। लास्ट सेलेक्शन इंटरव्यू और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।

Image credits: FREEPIK

HLL लाइफकेयर में नौकरी के लिए कैसे करें अप्लाई?

इन पोस्ट के लिए अप्लाई केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को HLL लाइफकेयर लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट lifecarehll.com पर जाकर फॉर्म भरना होगा।

 

 

 

Image credits: FREEPIK

HLL लाइफकेयर वैकेंसी के लिए कहां करें अप्लाई?

इसके अलावा आवेदन पत्र hrhincare@liecarehll.com पर ईमेल के माध्यम से भी भेजा जा सकता है। ध्यान दें कि अप्लाई प्रॉसेस के लिए कोई फीस नहीं है।

 

Image credits: FREEPIK

HLL लाइफकेयर में सेलेक्टेड कैंडिडेटों को कितनी मिलेगी सैलरी?

सेलेक्टेड कैंडिडेटों को पोस्ट के अनुसार 24,000 रुपये से 53,000 रुपये प्रति माह तक का सैलरी मिलेगी। अगर आप इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्दी से अप्लाई कर सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Find Next One