Utility News
देश में HMPV वायरस (ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस) के अब तक 8 केस सामने आ चुके हैं। नागपुर में 13 साल की लड़की और 7 साल के लड़के में इस वायरस का संक्रमण पाया गया।
संक्रमण के अधिकतर मामले छोटे बच्चों में देखे गए हैं। इससे जुड़ा सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह वायरस भी कोरोना की तरह तेजी से फैल सकता है?
HMPV के लक्षण काफी हद तक कोविड-19 जैसे ही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस सर्दी के मौसम में अधिक फैल सकता है। बच्चों और बुजुर्गों को इस वायरस का अधिक खतरा होता है।
HMPV श्वसन तंत्र (Respiratory System) को प्रभावित करता है। यह इंसान से इंसान में फैल सकता है, लेकिन कोरोना वायरस की तुलना में इसका फैलाव धीमा है। फिर भी, यह एक संक्रामक बीमारी है।
अगर बच्चे को लगातार बुखार, जुकाम या सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो इसे हल्के में न लें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
ठंड में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन के मामले बढ़ सकते हैं। घबराने की बजाय लक्षणों पर ध्यान दें और डॉक्टर की सलाह लें।
HMPV के लिए अभी तक कोई एंटीबायोटिक या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। बचाव ही इसका सबसे कारगर उपाय है।
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। नियमित रूप से हाथ धोएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें।
मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने से वायरस का फैलाव रोका जा सकता है।
हेल्दी डाइट, भरपूर नींद, और नियमित एक्सरसाइज से अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं।
HMPV वायरस के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार निगरानी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि यह वायरस नया नहीं है, लेकिन इसके संक्रमण पर पूरी नजर रखी जा रही है।