Utility News

Car Care Tipsi: गर्मी में करा ले ये 7 काम, नहीं तो कार करेगी परेशान

Image credits: Facebook

AC को रखे दुरुस्त

गर्मी की शुरूआत में ही सबसे पहले अपनी कार का AC चेक करा लें। उसकी सर्विसिंग कराना जरूरी है। अन्यथा ड्राइविंग सीट पर बैठने के बाद अगर ऐसी बंद हुई तो आपको दिक्कत होना तय है। 

Image credits: Facebook

इंचज ऑयल बदलवाएं

इंजन ऑयल को गर्मी के शुरूआत में ही टॉपअप करा लें। अगर आपकी कार का इंजन आयल काफी दिनों से नहीं बदला गया है, तो उसे बदलवा लें। क्योकि पुराना इंजन आयल कारों को नुकसान पहुंचाता है।
 

Image credits: Facebook

आयल फिल्टर भी बदलें

आपको इंजन ऑयल बदलने के साथ ही ऑयल फिल्टर भी बदल देना चाहिए। इससे आपका इंजन स्वस्थ रहता है और आप अपनी कार को लंबे समय तक सुरक्षित रूप से चला सकते हैं।

 

Image credits: Facebook

टायरों के प्रेशर का रखे ख्याल

टायरों में हवा का प्रेशर नियमित अंतराल में जरूर चेक कराएं। क्योकि इस मौसम में सड़क पर टायर गर्म जल्दी होते हैं। प्रेशर कम या ज्यादा होने पर फटने या पंचर होने का चांस अधिक होता है। 

Image credits: Facebook

तुरंत डलवाएं इंजन कूलेंट

अगर आपकी कार का इंजन जल्दी गर्म हो रहा है तो तुरंत उसका कुलेंट चेक कराएं। अगर कूलेंट नहीं है या फिर कम है तो उसे डलवा लें अन्यथा गाड़ी गर्म होने पर धुंआ निकल सकता है। आग लगती है। 

Image credits: Facebook

आयल फिल्टर भी बदलें

आपको इंजन ऑयल बदलने के साथ ही ऑयल फिल्टर भी बदल देना चाहिए। इससे आपका इंजन स्वस्थ रहता है और आप अपनी कार को लंबे समय तक सुरक्षित रूप से चला सकते हैं।

 

Image credits: Facebook

रेडिएटर पंखे की कराएं जांच

गर्मी में कूलेंट का काम इंजन का तापमान सामान्य बनाए रखना होता है, उसी तरह कार में शीतलक को ठंडा रखने के लिए रेडिएटर पंखा होता है। अगर ये ठीक नहीं होगा तो कार जल्द गर्म हो जाएगी।
 

Image credits: Facebook

पार्किंग का रखे विशेष ख्याल

इस मौसम में कार पार्किंग का विशेष ख्याल रखना चाहिए। कोशिश करिए कि अपनी कार को किसी पेड़, शेड के नीचे या ऐसी फिर ऐसी जगह पर पार्क करिए, जहां छाया हो। इससे कार केबिन गरम नहीं होगी।

Image credits: Facebook
Find Next One