Utility News
अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किए हैं, जो 1 जनवरी 2025 से लागू हो गए हैं।
आइए जानें कि इन नए नियमों में क्या-क्या बदलाव हुए हैं और कैसे आप अपनी बुकिंग प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं।
तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदली गई है। एसी श्रेणी के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। गैर-एसी (स्लीपर क्लास) के लिए बुकिंग का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है।
एक पीएनआर (Passenger Name Record) पर अधिकतम चार यात्रियों के टिकट बुक किए जा सकते हैं।
बुकिंग के समय आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैध पहचान पत्र की जानकारी देना अनिवार्य है।
IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे प्रक्रिया और तेज और सुविधाजनक होगी।