Utility News
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ। साधु-संतों और श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर भारी उत्साह। 13 अखाड़े होते हैं शामिल।
महाकुंभ में धर्म और अध्यात्म में डूबे संन्यासियों के मस्त-मलंग रूप का नजारा देखकर श्रद्धालु उत्साह और आस्था से भर जाते हैं। हर अखाड़ा अपनी परंपराओं के साथ छावनी में प्रवेश करता है।
1300 साल पुराना श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा नशे के खिलाफ है। अखाड़े के 7000 से अधिक सदस्य धूम्रपान और नशा निषेध का पालन करते हैं।
श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े में चिलम सुलगाते पकड़े जाने पर साधु को चेतावनी और पुनः गलती पर निष्कासन का दंड दिया जाता है।
महामंडलेश्वर रवींद्रपुरी के मुताबिक "जो चिलम पिएगा, वो अखाड़े में नहीं रहेगा।" अखाड़ा प्रयागराज महाकुंभ में भी इस नियम को सख्ती से लागू करेगा।
महाकुंभ 2025 में नशे के खिलाफ श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का सख्त रुख समाज में जागरूकता लाने वाला है।