महाकुंभ 2025: इस अखाड़े में चिलम सुलगाने वाला साधु हो जाता है बाहर
Hindi

महाकुंभ 2025: इस अखाड़े में चिलम सुलगाने वाला साधु हो जाता है बाहर

महाकुंभ 2025 की शुरुआत
Hindi

महाकुंभ 2025 की शुरुआत

यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ। साधु-संतों और श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर भारी उत्साह। 13 अखाड़े होते हैं शामिल। 

Image credits: Social Media
संन्यासियों का मस्त रूप देखकर आस्था से भर जाते हैं श्रद्धालु
Hindi

संन्यासियों का मस्त रूप देखकर आस्था से भर जाते हैं श्रद्धालु

महाकुंभ में धर्म और अध्यात्म में डूबे संन्यासियों के मस्त-मलंग रूप का नजारा देखकर श्रद्धालु उत्साह और आस्था से भर जाते हैं। हर अखाड़ा अपनी परंपराओं के साथ छावनी में प्रवेश करता है।
 

Image credits: Getty
श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा नशे के खिलाफ
Hindi

श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा नशे के खिलाफ

1300 साल पुराना श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा नशे के खिलाफ है। अखाड़े के 7000 से अधिक सदस्य धूम्रपान और नशा निषेध का पालन करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

चिलम सुलगाने पर निष्कासन

श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े में चिलम सुलगाते पकड़े जाने पर साधु को चेतावनी और पुनः गलती पर निष्कासन का दंड दिया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

महाकुंभ में भी सख्ती से लागू होगा नियम

महामंडलेश्वर रवींद्रपुरी के मुताबिक "जो चिलम पिएगा, वो अखाड़े में नहीं रहेगा।"  अखाड़ा प्रयागराज महाकुंभ में भी इस नियम को सख्ती से लागू करेगा।

Image credits: social media
Hindi

धर्म और अनुशासन का संगम

महाकुंभ 2025 में नशे के खिलाफ श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का सख्त रुख समाज में जागरूकता लाने वाला है।

Image credits: Getty

महाकुंभ 2025: शाही स्नान के पूरे लाभ के लिए करें इन नियमों का पालन

2025 की शुरुआत में होंगे ये बड़े बदलाव, जानें हर डिटेल

1 जनवरी से UPI में बड़ा बदलाव, जानें क्या?

5G का मजा लें पूरे 365 दिन, सिर्फ 601 रुपये में, बस पूरी करें ये शर्त