ये है भारत की सबसे महंगी चाय, कीमत 1.5 लाख रुपये किलो
Hindi

ये है भारत की सबसे महंगी चाय, कीमत 1.5 लाख रुपये किलो

भारत में पानी के बाद सबसे ज्यादा पी जाती है चाय
Hindi

भारत में पानी के बाद सबसे ज्यादा पी जाती है चाय

भारत में पानी के बाद दूसरा सबसे ज्यादा पीने वाला पेय चाय है। दिन की शुरूआत चाय से होती है। इसके बावजूद चाय पीने से पहले उसकी लोग उसकी कीमत भी परखते हैं।

Image credits: Social Media
दार्जिलिंग की दुकान में पाई जाती है सबसे महंगी चाय
Hindi

दार्जिलिंग की दुकान में पाई जाती है सबसे महंगी चाय

दॉर्जिलिंग के माल रोड पर एक दुकान में मिलने वाली चाय भारत की सबसे महंगी चाय है। दुकान में चाय की 300 से अधिक किस्में संग्रहित हैं।

Image credits: Social Media
हर साल दुर्लभ किस्म की 15 से 20 किलो चाय का उत्पादन
Hindi

हर साल दुर्लभ किस्म की 15 से 20 किलो चाय का उत्पादन

दुकान के मालिक गौतम मंडल कहते हैं कि वह हर साल दुर्लभ किस्म की 15-20 किलो चाय का उत्पादन करते हैं, जो चाय की पत्तियों की नोक से बनती है। इसे सफेद चाय भी कहते हैं। 
 

Image credits: Social Media
Hindi

चाय उत्पादन में विशेष ख्याल

चाय उत्पादन में विशेष ख्याल रखा जाता है। पत्तियों को पूरी तरह खुलने से पहले ही काट लिया जाता है। ये कलियां सफेद प्राकृतिक बालों से ढकी होती हैं।
 

Image credits: Social Media
Hindi

चाय का रंग और स्वाद हल्का

चाय की चुनी गई इन पत्तियों को सावधानीपूर्वक चुना जाता है और तुरंत सुखाया जाता है। नियमित चाय की पत्तियों की तुलना में इसका रंग और स्वाद हल्का होता है।
 

Image credits: Social Media
Hindi

चाय उत्पादन के लिए जाना जाता है दार्जिलिंग

दार्जिलिंग चाय उत्पादन के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। डेली लोग दार्जिलिंग के चाय के विभिन्न किस्मों का सेवन करते हैं।

Image credits: Social Media

इन कूलर के आगे AC भी फेल! मात्र 10 हजार में खरीदें

अब होगी मौज ही मौज, Crompton Air Cooler पर मिल रहा बंपर ऑफर

Voltas Beko पर गजब ऑफर,इतने में खरीदें सिंगल-डबल डोर फ्रिज

खत्म हुई स्पेस की टेंशन,कम पैसों में खरीदें LG-Godrej की वॉशिंग मशीन