Hindi

पाकिस्तान की खुराफात से BJP की ये पूर्व प्रवक्ता फिर करने लगीं ट्रेंड

Hindi

गुजरात क्राइम ब्रांच ने मौलाना को पकड़कर किया सनसनीखेज खुलासा

BJP और हिंदु नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सूरत से मौलवी मो. सोहेल उर्फ अबू बकर तिमोल को गुजरात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। जिसके निशाने पर कई  हिंदू नेता थे। 

Image credits: Facebook
Hindi

2 साल से पाकिस्तान के संपर्क में था मदरसे का टीचर

मदरसे में टीचर 27 साल का मौलवी मोहम्मद सोहेल पिछले 2 साल से पाकिस्तान के डोंगर और नेपाल के शहनाज के साथ वॉट्सऐप के जरिए संपर्क में था। जहां से उसे करोड़ों रुपए की सुपारी मिली थी। 

Image credits: Facebook
Hindi

इन 4 लोगों को मारने की रची जा रही थी साजिश

पाकिस्तान BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा,  BJP विधायक टी. राजा सिंह, हिंदू सनातन संघ चेयरमैन उपदेश राणा और सुदर्शन टीवी के चीफ एडिटर सुरेश चव्हाण की हत्या की साजिश रच रहा है। 

Image credits: Facebook
Hindi

देहरादून में है नूपुर का ननिहाल

नूपुर शर्मा का जन्म 23-04-1985 नई दिल्ली में हुआ। 39 साल की की नूपुर के पिता विनय शर्मा हैं। उनका ननिहाल देहरादून में है। वह पेशेवर अधिवक्ता हैं। उनकी संपत्ति ₹14.79 लाख है।

Image credits: Facebook
Hindi

कितनी की है पढ़ाई-लिखाई?

नूपुर शर्मा ने मथुरा रोड दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। बाद में उन्होंने DU के हिंदू कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट और DU के लॉ डिपार्टमेंट से  LLB किया। 

 

Image credits: Facebook
Hindi

नूपुर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से किया है LLM

नुपुर पढ़ाई के दौरान ही RSS की छात्र शाखा ABVP में शामिल हो गईं थीं। 2008 में उन्होंने DU छात्र संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से LLM किया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

नूपुर शर्मा के पति का क्या है नाम?

5 जून 2020 को नूपुर ने बिना शर्त माफी मांगी फिर भी BJP ने पार्टी से निकाल दिया। नूपुर की जुलाई, 2021 में सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, लेकिन वह अभी अनमैरिड हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

नूपुर शर्मा का करियर

2010-2011 में लंदन से लौटने के बाद नूपुर भाजपा में शामिल हो गईं। 2013 में वह दिल्ली भाजपा की कार्य परिषद में शामिल हुईं। अरविंद प्रधान, अरुण जेटली और अमित शाह के साथ काम किया।

Image credits: Facebook
Hindi

किसके खिलाफ चुनाव लड़कर आईं चर्चा में?

वर्ष 2005 में नूपुर शर्मा ने BJP के टिकट पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वह 31000 वोटों से हार गईं थीं। नूपुर को 2020 में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

नूपुर शर्मा क्यों हुई विवादित?

26 मई 2022 को नूपुर ने एक टेलीविजन स्टेशन पर ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर एक चर्चा के दौरान मुहम्मद की पत्नी आयशा को लेकरर विवादित टिप्पणी कर दी थी। जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया था।

 

Image credits: Facebook

हजारों नहीं बचेंगे लाखों,Amazon Summer Sale से खरीदें ये स्मार्ट TV

Passport के लिए छोड़ों चक्कर काटना, घर बैठे करें Online Registration

मौका है लूट लो! Amazon Sale पर सस्ते में खरीदें Bajaj Air Cooler

बचेगा पैसा ही पैसा,Amazon Summer Sale में 30 हजार में खरीदें ये AC