Hindi

डायमंड को मात देता व्हाइट गोल्ड, पीले सोने से है इतना महंगा

Hindi

दुनिया भर में पीले सोने की डिमांड

गहनों से लेकर शादी तक पीला सोना हमेशा मांग में रहता है हिंदू धर्म में सोने के गहनों की लेनदेन की भी परंपरा चल रही है लेकिन क्या आपने सफेद सोना यानी व्हाइट गोल्ड देखा है? 

Image credits: our own
Hindi

आखिर क्या होता है पीला सोना?

येलो गोल्ड पूरी तरह से पूरे होता है और यह कभी खराब नहीं होता सोने का टुकड़ा जितना ज्यादा शुद्ध होता है उसका रंग उतना ही पीला होता है आपको 18 से 24 कैरेट का सोना मिल जाएगा।
 

Image credits: our own
Hindi

क्या होता है सफेद सोना?

सफेद सोना आजकल बहुत ट्रेंड में है इसमें निकिल‌, पैलेडियम और और चांदी मिलाई जाती है इसका रंग मिश्रण में मिलाई जाने वाली धातुओं पर निर्भर होता है यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है

Image credits: our own
Hindi

प्लेटिनम को टक्कर देता सफेद सोना

सबसे महंगी धातु प्लैटिनम को टक्कर देने के लिए सफेद सोना बनाया गया है यह एक तरह से मिक्सर धातु होती है जिसमें कई चीजों का मिश्रण मिला होता है।

Image credits: our own
Hindi

सफेद सोने में कितने प्रतिशत होता है गोल्ड?

व्हाइट गोल्ड में लगभग 76% सुना और जस्ता निकिल 24% के आसपास होता है। जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट-येलो गोल्ड में कौन ज्यादा बेहतर?

 

वैसे तो हमेशा पीले सोने की मांग ज्यादा रहती है क्योंकि यह पारंपरिक होने के साथ ज्यादा सूट भी करता है वही व्हाइट गोल्ड प्लैटिनम जैसा होता है हालांकि यह डायमंड जैसे नहीं दिखते। 

Image credits: our own
Hindi

पीले सोने से महंगा सफेद सोना

हॉलमार्क के मुताबिक दोनों के दामों में ज्यादा फर्क नहीं होता है लेकिन सफेद सोना येलो गोल्ड से थोड़े से महंगे हो सकते हैं क्योंकि इनकी मैन्युफैक्चरिंग में खर्च ज्यादा आता है।

Image credits: our own

बिना AC के मिलेगी ठंडी कूलिंग,खिड़की पर लगवाएं ये विंडो कूलर

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर खूब खरीदें सोना, कीमतों पर लगा ब्रेक

राजमहल से कम नहीं लगेगा घर, Amazon Sale से खरीदें ये सोफा सेट

मार्केट में आई Smart Watch की बाप, 10 दिन चलेगी बैटरी,कीमत बस...