YouTube का नया रूप! जानिए क्या होगा यूजर्स और क्रिएटर्स पर इसका असर?
Hindi

YouTube का नया रूप! जानिए क्या होगा यूजर्स और क्रिएटर्स पर इसका असर?

YouTube में बड़ा बदलाव
Hindi

YouTube में बड़ा बदलाव

YouTube में बड़ा बदलाव! अब प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरह सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेंट पर ध्यान देगा और विज्ञापन दिखाने का तरीका भी बदलेगा। जानें पूरा अपडेट।

Image credits: iSTOCK
विज्ञापन-बेस्ड मॉडल छोड़ने को तैयार यूट्यूब
Hindi

विज्ञापन-बेस्ड मॉडल छोड़ने को तैयार यूट्यूब

YouTube अब विज्ञापन-बेस्ड मॉडल से हटकर सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेंट पर ज्यादा फाेकस करेगी। इससे यूजर्स को Netflix और Amazon Prime की तरह YouTube पर भी पेड कंटेंट देखने को मिलेगा।

Image credits: iSTOCK
YouTube का नया डिज़ाइन कैसा होगा?
Hindi

YouTube का नया डिज़ाइन कैसा होगा?

YouTube के इंटरफेस को Netflix और Disney Plus जैसा लुक दिया जा सकता है।
अलग-अलग शोज और एपिसोड्स को डेडिकेटेड शो पेज पर दिखाया जाएगा।  

Image credits: iSTOCK
Hindi

YouTube से सीधे कई स्ट्रीमिंग सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन!

क्रिएटर्स को कंटेंट के लिए नया सेक्शन मिलेगा, जिससे यूजर्स के लिए शोज ढूंढना सरल होगा।Amazon Prime की तरह YouTube पर भी अब थर्ड-पार्टी स्ट्रीमिंग सर्विसेज को इंटीग्रेट किया जाएगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ये मिलेगी अनोखी सुविधा

यूजर्स बिना YouTube से बाहर निकले अन्य प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन खरीद सकेंगे। इससे YouTube की कमाई के नए रास्ते खुलेंगे और क्रिएटर्स को भी ज्यादा फायदा मिलेगा।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

YouTube विज्ञापन दिखाने का तरीका भी बदलेगा!

12 मई से YouTube विज्ञापन पॉलिसी में बदलाव करने जा रहा है। अब किसी डायलॉग या सीन के बीच के बजाय विज्ञापन सीन के नैचुरल ट्रांजिशन पर दिखाए जाएंगे। इससे क्रिएटर्स की कमाई भी बढ़ेगी।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

इस बदलाव का YouTube यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा?

बेहतर वीडियो मिलेगा। थर्ड-पार्टी सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा, जिससे अधिक कंटेंट का एक्सेस मिलेगा। कुछ प्रीमियम कंटेंट के लिए अब एक्स्ट्रा पेमेंट करना पड़ सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इस बदलाव का YouTube क्रिएटर्स पर क्या असर पड़ेगा?

डेडिकेटेड शो पेज मिलने से कंटेंट का प्रमोशन आसान होगा।
विज्ञापनों की जगह अब सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू पर ज्यादा फोकस किया जाएगा।
ज्यादा सब्सक्राइबर मिलने से कमाई के नए अवसर बढ़ेंगे।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

YouTube का यह नया बदलाव कब आएगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ महीनों में YouTube नए बदलाव पेश कर सकता है।12 मई से विज्ञापन नीति में बदलाव लागू होगा। नए लेआउट और सब्सक्रिप्शन मॉडल की टेस्टिंग जल्द शुरू हो सकती है।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

अब सिर्फ विज्ञापन पर निर्भर नहीं रहेगा YouTube

YouTube अब सिर्फ विज्ञापन पर निर्भर नहीं रहेगा, बल्कि Netflix और Amazon की तरह सब्सक्रिप्शन मॉडल अपनाने की तैयारी कर रहा है। ये बदलाव यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद होगा।

Image credits: FREEPIK

YouTube का नया रूप! जानिए क्या होगा यूजर्स और क्रिएटर्स पर इसका असर?

सीक्रेट्स रिवील्ड! CUET 2025 में सफलता के लिए अपनाएं ये टॉप ट्रिक्स

PM सूर्य घर योजना की सब्सिडी अटकी? जानें तुरंत समाधान का आसान तरीका!

World Wildlife Day 2025: क्यों मनाया जाता है ये दिवस? जानें हिस्ट्री