New Vande Bharat Metro network: भारतीय रेलवे ने भारत में एक नया वंदे मेट्रो नेटवर्क लॉन्च करने का फैसला किया है। जुलाई में वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होगा। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक उस शहर को अंतिम रूप नहीं दिया है, जहां पहला वंदे भारत मेट्रो ट्रायल रन शुरू होगा। नया नेटवर्क लगभग 124 शहरों को जोड़ेगा, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शामिल है। परियोजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों को इंट्रा-सिटी परिवहन प्रणाली को बदलने के लिए लॉन्च किया जाएगा। वंदे मेट्रो ट्रेनें 100- 250 किमी. के रूट पर चलेंगी।

New Vande Bharat Metro network से जुड़ेंगे कौन-कौन से रूट?
रेलवे अधिकारी दिल्ली से रेवाड़ी तक वंदे भारत मेट्रो चलाने की योजना बना रहे हैं। इस रूट के अलावा वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरूपति-चेन्नई रूटों पर भी चलेंगी। गौरतलब है कि नई ट्रेनें मौजूदा ट्रैक पर ही चलेंगी। वंदे भारत मेट्रो बड़े अर्बन सेंटर और सेटेलाइट सिटीज के बीच यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी। टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च होने के बाद यह अनरिजर्वड कैटेगरी में भी अधिक यात्रियों को ले जाएगा।

New Vande Bharat Metro की क्या हैं विशेषताएं?
अभी तक नई मेट्रो का डिज़ाइन सामने नहीं आया है। हालांकि, यह हाई पिकअप एक्सीलेरेशन और डिक्लेरेशन लेने के लिए न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इससे ट्रेनों को कम समय में अधिक स्टॉपेज तय करने में मदद मिलेगी। यात्रियों की यात्रा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वंदे मेट्रो में कई नई सुविधाएं होंगी।

New Vande Bharat Metro ट्रेन में होंगे कितने कोच?
ऑटोमेटिक डोर के अलावा वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों में एक अद्वितीय कोच कॉन्फ़िगरेशन होगा। इस सिस्टम से 4 कोच की एक यूनिट बनेगी और कम से कम 12 कोच से एक वंदे मेट्रो बनेगी। शुरुआती योजना के मुताबिक रेलवे कम से कम 12 वंदे मेट्रो कोच लॉन्च करेगा। रूट पर डिमांड नोट करने के बाद कोचों की संख्या 16 तक बढ़ाई जाएगी।

New Vande Bharat Metro ट्रायल कब से होगा शुरू?
इससे जुड़े अधिकारी ने बताया कि हमने इन्हें इस साल शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इसका परीक्षण अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगा। ऑटोमेटिक डोर और उच्च आराम के अलावा इसमें कई ऐसी विशेषताएं होंगी, जो वर्तमान में चल रही मेट्रो ट्रेनों में उपलब्ध नहीं हैं। तस्वीरों के साथ इसके अतिरिक्त फीचर्स की जानकारी जल्द ही लोगों के लिए साझा की जाएगी।


ये भी पढ़ें...
15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ने वाला "कबाड़ी" दान करेगा 16 हजार करोड़