15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ने वाला "कबाड़ी" दान करेगा 16 हजार करोड़
Hindi

15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ने वाला "कबाड़ी" दान करेगा 16 हजार करोड़

दो कंपनियों के विलय की घोषणा के बाद फिर चर्चा में अनिल अग्रवाल
Hindi

दो कंपनियों के विलय की घोषणा के बाद फिर चर्चा में अनिल अग्रवाल

आज जब पढ़े लिखे युवा बेरोजगारी का रोना रोते फिर रहे हैं, तब वेंदाता रिसोर्सेज के मालिक अनिल अग्रवाल अपने समूह की दो कंपिनयों का विलय करके सुर्खियों में हैं।  

 

Image credits: Facebook
दिसंबर तक पूरी होगी विलय प्रक्रिया
Hindi

दिसंबर तक पूरी होगी विलय प्रक्रिया

घोषणा के मुताबिक 2007 में बनी तेल और गैस उत्खनन कंपनी केयर्न इंडिया का नेचुरल रिर्सोसेज कंपनी का दिसंबर 2024 तक में वेदांता लिमिटेड में विलय हो जाएगा।

 

Image credits: Facebook
देख चुके हैं कई उतार-चढ़ाव
Hindi

देख चुके हैं कई उतार-चढ़ाव

बिजनेस टायकून अनिल अग्रवाल ने कबाड़ के धंधे से व्यापार शुरू करके माइंस और मेटल के सबसे बड़े कारोबारी बनने तक के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।

 

Image credits: Facebook
Hindi

बिहार के पटना में हुआ जन्म

जीवन के 75 बसंत पूरा करने वाले अनिल अग्रवाल का जन्म 1954 में पटना में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। पढ़ाई मिलर हाई स्‍कूल से ही हुई है।

 

 

Image credits: Facebook
Hindi

पिता एल्यूमीनियम कंडक्टर के थे कारोबारी

उनके पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल एल्यूमीनियम कंडक्‍टर के छोटे व्‍यवसायी थे। आज उनकी कंपनियां भारत में जस्ते, तांबे व एल्युमिनियम की सबसे बड़ी उत्पादक हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

महज 15 साल में छोड़ दी थी पढ़ाई

अनिल अग्रवाल ने महज 15 साल की उम्र में पिता के बिजनेस के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

स्क्रैप मेटल से शुरू किया था काम

उन्होंने अपना कॅरिअर 1970 में स्क्रैप मेटल का काम शुरू किया। 1976 में शैमशर स्टेर्लिंग कार्पोरेशन को खरीदा।

Image credits: Facebook
Hindi

पिता के बिजिनेस में हाथ बटाने के लिए छोड़ा स्कूल

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल स्कूल छोड़ने के बाद पहले मुंबई और फिर पूण गए थे। इसके बाद पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे।

Image credits: Facebook
Hindi

अपनी 75 फीसदी संपत्ति दान करने की कर चुके हैं घोषणा

वेदांता रिसोर्सेज के मालिक अनिल अग्रवाल अपनी 75 फीसदी संपत्ति दान करेंगे। उनके पास 21,385 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

 

Image credits: Facebook
Hindi

भारतीय अमीरों में 51वें स्थान पर हैं अनिल अग्रवाल

यानी अग्रवाल परिवार करीब 16,000 करोड़ रु. की संपत्ति दान करेगा। वे भारतीय अमीरों में 51वें स्थान पर हैं। अनिल दान के लिए बिल गेट्स से मिलने के बाद प्रभावित होकर तैयार हुए।  

 

Image credits: Facebook

इस हाईटेक हाॅस्पिटल में पेशेंट को मिलेगा फ्री खाना- और भी कई सहूलियतें

छेड़खानी की हाईकोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा कि चौतरफा होने लगी चर्चा

इस मंदिर का चमत्कार देख डरे मुगल लुटेरे उल्टे पांव भागे

भारत के इस मंदिर की कॉस्मिक एनर्जी देख NASA भी हैरान,जाने इसके Benefit