Lifestyle
शादी में अगर आपको ऑर्गेंजा प्लेन साड़ी पहनने का मन है तो आप मैचिंग वेलवेट एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में चोकर और बैंगल्स से लुक पूरा करें।
फुल स्लीव्स में डबल नेकलाइन ब्लाउज आप शादी पार्टी के लिए चुन सकती हैं। इन ब्लाउज को आप टेलर से कह कर 800 रुपये तक में सिवाल सकती हैं।
अगर शादी में झीनी साड़ी पहनने का मन है तो इस बार साड़ी के साथ 3D फ्लोरल कट ब्लाउज ट्राई करें। आप प्लेन नेट साड़ी के साथ भी 3D फ्लोरल कट ब्लाउज पहन सकती हैं।
हैवी लुक के लिए आप मैगम ब्लाउज़ डिज़ाइन पहनें। मैगम ब्लाउज में जरी वर्क, कुंदन, पर्ल लटकन होती है।
बनारसी सिल्क साड़ी के साथ कुंदन वर्क ब्लाउज सोबर लुक देते हैं। आप सिल्प प्लेन साड़ी के साथ भी ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
जरूरी नहीं है कि ब्लाउज में केवल फ्रंट हैवी वर्क ही हो। आप बैक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइंस चूज करके भी गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
बैक में बटन से जुड़े हुए लैडर यानी सीढ़ी के आकार के डिजाइंस सेक्सी लुक देते हैं। आप पार्टी वियर के लिए हैवी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं।