भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष- कुछ कष्ट होने की आशंका है, पराक्रम बना रहेगा, धन संपत्ति में वृद्धि होगी, स्त्रियों का सान्निध्य रहेगा।
वृष- लाभ होने की संभावना है, स्वभाव निर्मल रहेगा, ज्यादा उत्साह कष्टकारी हो सकता है, चित्त में उदारता बनी रहेगी।
मिथुन- स्वास्थ्य निर्मल बना रहेगा, स्वभाव में चंचलता रहेगी, वैवाहिक कार्य संपन्न हो सकता है।
कर्क- भाग्य उत्तम रहेगा, सम्मान की प्राप्ति होगी, वाणी में चतुरता रहेगी, संतान से सुख की प्राप्ति होगी।
सिंह- कार्य कुशलता से आदर मिलेगा, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, सट्टा या लॉटरी से दूर रहें, नुकसान होने की आशंका है।
कन्या- पत्नी को कुछ कष्ट हो सकता है, प्रवास पर जाना पड़ सकता है, धन लाभ तथा खर्च दोनों होंगे।
तुला-संतान सुख में कमी आ सकती है, अति उत्साह न करें, राज दरबार या सभा से लाभ मिल सकता है।
वृश्चिक- दुर्घटना होने का योग है, लेकिन बच जाएंगे, सतर्क रहें, यात्रा स्थगित हो सकती है, घर का सुख रहेगा।
धनु- स्वास्थ्य से परेशान रह सकते हैं, किसी महिला से विवाद हो सकता है, धन लाभ होने का योग है।
मकर- शत्रु प्रबल होंगे, मित्रों से सहयोग मिलेगा, अधिकारी प्रसन्न रहेंगे, स्वास्थ्य सम रहेगा।
कुंभ- कुछ अवैध तरीके से लाभ हो सकता है, किसी गलत कार्य से पैसा आ सकता है, विद्या के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी,
मीन- मित्रों से मुलाकात लाभदायी रहेगी, स्वास्थ्य ढीला रहेगा, भूमि संबंधित कार्य में लाभ होगा।