भारतीय ज्योतिष शास्त्र की मान्यता पूरी दुनिया में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक भविष्यफल का विशेष कॉलम, जो कि होरा शास्त्र के नजरिए से प्रतिदिन की कार्य योजना बनाने में आपकी मदद करेगा।
आपका भविष्यफल बता रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर के प्रमुख साधक पं. अंजनी कुमार उपाध्याय। जिन्होंने काशी के विख्यात संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से फलित ज्योतिषाचार्य, सिद्धांत ज्योतिषाचार्य और योग तंत्राचार्य की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
मेष- वातरोग से कष्ट हो सकता है, भाई से विवाद होने की आशंका है, शत्रुओं का पराभव होगा।
कर्क- व्यर्थ में धन खर्च होने की आशंका है, वाणी में कटुता रहेगी, मामा को कुछ कष्ट हो सकता है।
सिंह- यात्राओं का योग है, मन अशांत रह सकता है, संतान से सुखद समाचार मिल सकता है।
कन्या- झूठा आरोप लगने की आशंका है, स्वास्थ्य में कमी का भी योग है।
तुला- कार्यों से संपादन में शीघ्रता होगी, भाग्य साथ देगा, शत्रुओं का पराभव होगा।
वृश्चिक- चेहरे या मुख में कुछ कष्ट होने की आशंका है, धन लाभ हो सकता है।
धनु- धनलाभ होगा, धर्म में अभिरुचि की कमी रहेगी, रक्तचाप से कष्ट होने की आशंका है।
मकर- श्रेष्ठ जनों से विवाद से बचें, पाचन तंत्र गड़बड़ हो सकता है, वाहन सुख रहेगा।
मीन- मन की प्रसन्नता और समारोहों में समय व्यतीत होगा, प्रभाव बढ़ने की उम्मीद है।