नवरात्रि विशेष: जानिए किन बीज मंत्रों से करें देवी की आराधना

By Team MyNation  |  First Published Apr 6, 2019, 6:33 PM IST

यदि कोई माता का साधक नियम से प्रतिदिन कम से कम एक माला नर्वाण मंत्र का भी जाप करता है तो उसके आसपास कोई ऊपरी बाधाएं और विनाशकारी शक्तियां फटकने का साहस भी नहीं करतीं. नवरात्रि के नौ दिनों में माता के साधक सवा लाख जप से मंत्र को सिद्ध करते हैं. मंत्र को सिद्ध करने के विषय पर कभी और चर्चा होगी आज हम जानेंगे इस महामंत्र का माहात्म्य: 

नवार्ण मंत्रः
“ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे”
सभी मंत्रों का पावरहाउस यानी शक्तिकेंद्र माने जाने वाले सिद्धकुंजिका स्तोत्र में समाए नर्वाण मंत्र में आदिशक्ति की लीला कथा बीज रूप में समाई हुई है.
कुछ विद्वान मानते हैं कि श्रीदुर्गासप्तशती में त्रिविध चरित्र एवं 700 मंत्रों के विकास का आधार है नवार्ण मंत्र.

मंत्रवेत्ता यानी मंत्रों के रहस्य का अध्ययन करने वाले विद्वान “ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” इन नौ मंत्राक्षरों वाले नवार्ण महामंत्र में 33 कोटि देवी देवताओं के जो विविध मंत्र हैं, उन सबका सार भी देखते हैं.

जगत् जननी भगवती दुर्गा की साधना-उपासना का नवार्ण मंत्र एक ऐसा महत्वपूर्ण महामंत्र है  जिसके नौ अक्षरों में नौ ग्रहों को नियंत्रित करने की शक्ति है. इसकी साधना से सभी क्षेत्रों में पूर्ण सफलता प्राप्त की जा सकती है और भगवती दुर्गा का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.

अब हम जानेंगे कि ऐसी कौन-कौन सी विशेषताएं हैं जिसके कारण नवार्ण मंत्र को महामंत्र कहा जाता है. वैसे तो आजकल किसी भी मंत्र को महामंत्र कह देने की परंपरा चल पड़ी है जो अनुचित है. मंत्रवेत्ता नवार्ण मंत्र को महामंत्र मानने के पीछे बहुत से ऐसे कारण देते हैं जो अद्भुत है.

इस मंत्र से भगवती दुर्गा के तीनों स्वरूपों महासरस्वती, महालक्ष्मी व महाकाली की एक साथ साधना हो जाती है साथ ही मां दुर्गा के नौ रूपों की संयुक्त रूप से स्तुति हो जाती है.
नवग्रहों की आराधना उपासना हर विशेष अनुष्ठान के आरंभ से पहले आवश्यक है. नर्वाण मंत्र के माध्यम से नौ ग्रहों की आराधना और शांत भी हो जाती है. इसलिए इसे महामंत्र की श्रेणी में रखा जाता है.

नवार्ण मंत्र की व्याख्याः
|| ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे ||

ऐं मां सरस्वती का बीज मन्त्र है.
ह्रीं मां महालक्ष्मी का बीज मन्त्र है.
क्लीं मां महाकाली का बीज मन्त्र है.

इसके साथ नवार्ण मंत्र के प्रथम बीज ” ऐं “ से माता दुर्गा की प्रथम शक्ति माता शैलपुत्री की उपासना की जाती है जिसमें सूर्य ग्रह को नियंत्रित करने की शक्ति समायी हुई है.

नवार्ण मंत्र के द्वितीय बीज ” ह्रीं “ से माता दुर्गा की द्वितीय शक्ति माता ब्रह्मचारिणी की उपासना की जाती है जिसमें चन्द्र ग्रह को नियंत्रित करने की शक्ति समायी हुई है.

नवार्ण मंत्र के तृतीय बीज ” क्लीं “ से माता दुर्गा की तृतीय शक्ति माता चंद्रघंटा की उपासना की जाती है, जिसमें मंगल ग्रह को नियंत्रित करने की शक्ति समायी हुई है.

नवार्ण मंत्र के चतुर्थ बीज ” चा “ से माता दुर्गा की चतुर्थ शक्ति माता कुष्मांडा की उपासना की जाती है जिसमें बुध ग्रह को नियंत्रित करने की शक्ति समायी हुई है.

नवार्ण मंत्र के पंचम बीज ” मुं “ से माता दुर्गा की पंचम शक्ति माँ स्कंदमाता की उपासना की जाती है, जिस में बृहस्पति ग्रह को नियंत्रित करने की शक्ति समायी हुई है.

नवार्ण मंत्र के षष्ठ बीज ” डा “ से माता दुर्गा की षष्ठ शक्ति माता कात्यायनी की उपासना की जाती है, जिसमें शुक्र ग्रह को नियंत्रित करने की शक्ति समायी हुई है.

नवार्ण मंत्र के सप्तम बीज ” यै “ से माता दुर्गा की सप्तम शक्ति माता कालरात्रि की उपासना की जाती है जिसमें शनि ग्रह को नियंत्रित करने की शक्ति समायी हुई है.

नवार्ण मंत्र के अष्टम बीज ” वि “ से माता दुर्गा की अष्टम शक्ति माता महागौरी की उपासना की जाती है, जिस में राहु ग्रह को नियंत्रित करने की शक्ति समायी हुई है.

नवार्ण मंत्र के नवम् बीज ” चै “ से माता दुर्गा की नवम् शक्ति माता सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है जिसमें केतु ग्रह को नियंत्रित करने की शक्ति समायी हुई है.

(मंत्रवेत्ताओं के अध्ययन/शोध पर आधारित आलेख)

click me!