Akash Ambani Profile: जियो को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले आकाश अंबानी की पर्सनल और प्रोफेशनल बातें

By Anita TanviFirst Published Sep 21, 2023, 4:21 PM IST
Highlights

Akash Ambani Profile: आकाश अंबानी भारत के सबसे अमीर और बिजनेस टॉयकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं। इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पूरी की है। इसके बाद  2013 में अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिकिस में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। बैचलर डिग्री लेने के बाद वो भारत वापस आ गए और पिता के बिजनेस में काम करना शुरू किया। जानें आकाश अंबानी के बारे में रोचक बातें।

Akash Ambani Profile: आकाश अंबानी भारतीय अमीर बिनजेस मैन मुकेश अंबानी के बड़े बटे हैं। आकाश अंबानी और ईशा अंबानी जुड़वां भाई- बहन हैं। अपने शुरुआती स्कूल के दिनों में, उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह भारत के सबसे अमीर परिवार से हैं। वे वास्तव में कौन हैं, उन्हें यह बात पहली बार तब समझ में आया कि जब उन्होंने 11वीं कक्षा में बिजनेस और मैनेजमेंट कोर्स के लिए रिलायंस पर एक निबंध लिखा था। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश अंबानी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की। उन्होंने अपने पिता के साथ फैमिली बिजनेस में ही अपनी इंटर्नशिप की। इतना ही नहीं ग्रेजुएशन करने के सिर्फ 4 दिनों के बाद ही उन्होंने ऑफिस में काम करना शुरू कर दिया। जानें आकाश अंबानी के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी इंटरेस्टिंग बातें।

आकाश अंबानी कौन हैं ?

नाम आकाश अंबानी
पूरा नाम आकाश मुकेश अंबानी
जन्मतिथि 23 अक्टूबर 1991
आयु (2022 तक) 31 वर्ष
जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशि तुला
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा बिजनेसमैन
ऊंचाई (लगभग)   5फीट 10 इंच
वजन (लगभग) किलोग्राम में- 70 किग्रा
आंखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला

कितने पढ़े-लिखें हैं अकाश अंबानी
शैक्षिक योग्यता- ब्राउन यूनिवर्सिटी, रोड आइलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका से अर्थशास्त्र में स्नातक
स्कूल- कैंपियन स्कूल, मुंबई, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई, भारत
कॉलेज/विश्वविद्यालय- ब्राउन यूनिवर्सिटी, रोड आइलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका

आकाश अंबानी की फैमिली में कौन-कौन हैं ?
पिता- मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और संस्थापक)
मां- नीता अंबानी (रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक)
भाई- अनंत अंबानी (छोटे)
बहन- ईशा अंबानी (जुड़वां बहन)

किस जाति के हैं आकाश अंबानी ? (Akash Ambani Family)
धर्म हिंदू धर्म
जाति वैश्य (गुजराती मोढ़ बनिया)

आकाश अंबानी के शौक, पसंद-नापसंद क्या हैं ?
शौक- क्रिकेट खेलना, वृत्तचित्र देखना, नौकायन, फोटोग्राफी करना
पसंदीदा खेल- क्रिकेट, फुटबॉल
फुटबॉल क्लब- आर्सेनल
खाना- गुड़-पापड़ी

आकाश अंबानी का अबतक का करियर कैसा रहा ?

  • आकाश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं। 
  • जियो को बुंलदियों तक पहुंचाने में आकाश अंबानी की अहम भूमिका है।
  • 2022 में आकाश अंबानी को रिसायंस जियो का चेयरमैन बनाया गया। 
  • इससे पहले वो रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड में स्ट्रेटजी चीफ के तौर पर थे, जिसके बाद वो जियो इंफोकॉम लिमिटेड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाये गये।
  • आकाश अंबानी रिलायंस ग्रुप्स की कई कंपनियों में अहम भूमिका के साथ काम करते हैं। इसमें रिलायंस ग्रुप्स के जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस रिटेल भी शामिल है। 
  • आकाश अंबानी के नेतृत्व में जियो प्लेटफॉर्म भारत की सबसे बड़ी डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बनी।
  • जियो ने लोगों को हाय-स्पीड इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान की। 
  • अब कंपनी ने ई-कॉमर्स की तरफ भी कदम बढ़ा दिये हैं। कंपनी ने कई स्टार्टअप कंपनियों का अधिग्रहण भी किया है।

आकाश अंबानी की पत्नी कौन हैं ? (Akash Ambani Wife)
वैवाहिक स्थिति- विवाहित
अफेयर्स/गर्लफ्रेंड- श्लोका मेहता (बिजनेसवुमन)
सगाई की तारीख- 24 मार्च 2018
सगाई स्थल- गोवा
शादी की तारीख- मार्च 20219
विवाह स्थल- जियो वर्ल्ड सेंटर (JWC), बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा पूर्व, मुंबई, महाराष्ट्र
पत्नी/पति श्लोका मेहता
बच्चे- 10 दिसंबर 2020 को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बेटे पृथ्वी का जन्म हुआ।
31 मई 2023 को उनकी बेटी वेदा का जन्म हुआ। 

आकाश अंबानी के पास कौन-कौन-सी कारें हैं ? (Akash Ambani Car Collection)
कार कलेक्शन- बेंटले बेंटायगा (कीमत ₹3.85 करोड़), रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी, डब्ल्यू221 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, बीएमडब्ल्यू आई8, बीएमडब्ल्यू 760 ली, डब्ल्यू222 मर्सिडीज बेंज एस -क्लास

कितनी संपत्ति के मालिक हैं आकाश अंबानी (Akash Ambani Net Worth)
नेट वर्थ (2018 तक) $40.1 बिलियन (2,60,622 करोड़ रुपये)
नोट: यह नेटवर्थ उनके पिता मुकेश अंबानी की है।
हाउस/एस्टेट स्टोक पार्क, बकिंघमशायर, यूनाइटेड किंगडम (मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ब्रिटेन के इस प्रतिष्ठित कंट्री क्लब और लक्जरी गोल्फ रिसॉर्ट को 57 मिलियन पाउंड (लगभग 592 करोड़ रुपये) में खरीदा था। कथित तौर पर, उन्होंने यह संपत्ति बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदी थी। 

आकाश अंबानी के बारे में रोचक बातें (Akash Ambani Interesting Facts)

  • आकाश अंबानी का जन्म मुंबई में भारत के सबसे अमीर फैमिली "अंबानी परिवार" में हुआ था।
  • ईशा अंबानी उनकी जुड़वां बहन हैं।
  • अपने शुरुआती स्कूल के दिनों में, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह भारत के सबसे अमीर परिवार से हैं और उन्हें पहली बार समझ में आया कि वे वास्तव में कौन थे जब उन्होंने 11वीं कक्षा में बिजनेस और मैनेजमेंट कोर्स के लिए रिलायंस पर एक निबंध लिखा था।
  • उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की।
  • आकाश ने अपने पिता के फैमिली बिजनेस में इंटर्नशिप की।
  • 2014 में, उन्हें रिलायंस रिटेल और Jio के निदेशक मंडल में शामिल किया गया।
  • ग्रेजुएट होने के चार दिन बाद उन्होंने काम करना शुरू कर दिया। यह 60 लोगों की स्टार्ट-अप टीम थी, जिसने बाद में Jio को जन्म दिया।
  • आकाश के मुताबिक, उन्हें काम का पहला अनुभव उनकी मां ने मुंबई इंडियंस के साथ दिया था।
  • वह एक शौकीन क्रिकेटर हैं और परिवार के स्वामित्व वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी- मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं।
  • अपने छोटे भाई अनंत अंबानी की तरह आकाश भी मोटापे से गुजर चुके हैं। हालांकि, सख्त फिटनेस रूल्स का पालन करने के बाद, उन्होंने इस पर काबू पा लिया है।
  • दिसंबर 2015 में, उन्होंने अपनी बहन ईशा अंबानी के साथ भारत में Jio की 4G सेवाओं के लॉन्च का नेतृत्व किया।
  • उन्हें खेल स्मृति चिन्ह इकट्ठा करना पसंद है और उनके पास 1983 विश्व कप फाइनल की कुछ दुर्लभ आर्सेनल जर्सियां और सुनील गावस्कर का बल्ला है।
  • मार्च 2018 में, उनकी बैचमेट और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता के साथ उनकी सगाई ने सुर्खियां बटोरीं। 24 मार्च 2018 को गोवा के एक आलीशान पांच सितारा रिसॉर्ट में उनकी सगाई हुई।
  • 27 जून 2022 को मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और कंपनी की कमान आकाश अंबानी को सौंप दी। 
  • 28 अगस्त 2023 को, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी के साथ, नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में शामिल हुए।
click me!